उत्तर प्रदेश: शहीद सैनिकों के लिए कैंडल मार्च निकालने वालों ने किया सड़क जाम, 150 लोगों पर एफआइआर दर्ज

जनपद के इंदिरापुरम (Indirapuram) थाना क्षेत्र स्थित एनएच-9 पर पुलवामा आतंकवादी हमले (Pulwama Terror Attack) में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों के लिए कैंडल मार्च निकालने के दौरान लोगों ने सड़क जाम कर दिया.

कैंडल मार्च (Photo Credit- PTI)

गाजियाबाद:  जनपद के इंदिरापुरम (Indirapuram) थाना क्षेत्र स्थित एनएच-9 पर पुलवामा आतंकवादी हमले (Pulwama Terror Attack) में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों के लिए कैंडल मार्च निकालने के दौरान लोगों ने सड़क जाम कर दिया. पुलिस ने इस सिलसिले में 150 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

पुलिस ने बताया कि सोमवार रात करीब आठ बजे इंदिरापुरम, नोएडा और खोड़ा के सैकड़ों लोगों ने एनएच-9 पर कैंडल मार्च निकाला. मार्च खत्म होने के बाद कुछ लोगों ने वहां हंगामा किया जिससे रास्ते बंद हो गए.

यह भी पढ़ें: पुलवामा आतंकी हमला: कुंभ में संतों ने कैंडल मार्च निकाल शहीदों को दी श्रद्धांजली, अयोध्या पदयात्रा की रद्द

जाम करीब दो-ढाई घंटे तक रहा. पुलिस अधीक्षक सदर श्लोक कुमार ने बताया कि सोमवार देर शाम डेढ़ सौ के करीब लोगों ने एनएच-9 पर कैंडल मार्च निकाला था. मार्च खत्म होने के बाद उनके हंगामे के कारण वहां करीब दो घंटे ट्रैफिक जाम रहा. उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

 

Share Now

\