नई दिल्ली, 22 अगस्त : कांग्रेस पार्टी की प्रस्तावित भारत जोड़ो यात्रा की अहम बैठक आज दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में हो रही है. पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी भी बैठक में हिस्सा ले रहे हैं. दिल्ली में आज सोमवार को कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा को लेकर अहम बैठक कर रही है. कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं के साथ राहुल गांधी भी मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि इस बैठक में कांग्रेस ने सिविल सोसाइटी से जुड़े लोगों को भी बुलाया है. राहुल गांधी उनकी समस्याओं को सुनेंगे और भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उन मुद्दों को सड़क पर उठाया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक भारत जोड़ो यात्रा में कांग्रेस सिविल सोसायटी के सदस्यों को भी साथ जोड़ना चाहती है. कांग्रेस का मानना है कि ये सद्भावना यात्रा है, ऐसे में वो सभी सिविल सोसाइटी के सदस्यों से भी इसमें जुड़ने की अपील कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी समेत सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी भी इस यात्रा से सक्रिय तौर पर जुड़े रहेंगे. खासतौर से राहुल गांधी अपनी सभाओं के जरिए भाजपा सरकार पर निशाना साधते दिखाई देंगे. यह भी पढ़ें : सीओए ने हॉकी इंडिया में चुनाव प्रक्रिया शुरू की, निर्वाचन अधिकारी की नियुक्ति की
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर से शुरू हो रही है. कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक ये यात्रा होगी. ये यात्रा 3500 किलोमीटर का सफर और लगभग 12 राज्यों से होकर गुजरेगी. इस दौरान कांग्रेस पदयात्रा और रैलियां करेगी. माना जा रहा है कि इस भारत जोड़ो यात्रा के जरिए कांग्रेस 2024 के लोकसभा की तैयारी कर रही है. इसी को लेकर इस बैठक का आयोजन किया गया है. इस बैठक में कुछ सिविल सोसाइटी से जुड़े लोगों के अलावा कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, जयराम रमेश और अलग अलग प्रदेशों से आए नेता भी शामिल हैं.