Weather Update: पहाड़ से मैदान तक पानी का सैलाब, दिल्ली में बाढ़ का खतरा, गुजरात-महाराष्ट्र में भारी बारिश का अलर्ट
मूसलाधार बारिश ने आम जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. मौसम विभाग ने अहमदाबाद सहित सौराष्ट्र, दक्षिण और मध्य गुजरात में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. गुजरात के कई शहरों में बाढ़ जैसी स्थिति है. यहां गाड़ियों से लेकर भैंस तक पानी में बहती नजर आईं.
भारी बारिश के बाद देश के कई राज्यों में हालात बिगाड़ गए हैं. कई शहर बाढ़ की चपेट में हैं. कुछ शहरों में सड़कों पर बाढ़ का पानी नदी की तरह बहता नजर आया. गाडियां पानी में खिलौनों की तरह तैर रही थीं. वहीं पहाड़ दरक रहे हैं. भूस्खलन से सड़क पर आवागन प्रभावित हो रहा है.
सबसे बुरा हाल महाराष्ट्र, राजस्थान और गुजरात का है. मूसलाधार बारिश ने आम जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. वहीं दूसरी तरफ बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद यमुना का बढ़ता जलस्तर दिल्ली वासियों को परेशान कर रहा है. दिल्ली पर फिर से बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है, हालांकि परेशानी यहीं खत्म नहीं होने वाली है. Junagadh Flood Video: गुजरात के जूनागढ़ में भीषण बाढ़, उफान में बह गए मवेशी और वाहन
भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने अहमदाबाद सहित सौराष्ट्र, दक्षिण और मध्य गुजरात में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. कई इलाकों के लिए रेड तो कई में ऑरेंट अलर्ट जारी किया गया है. IMD के मुताबिक महाराष्ट्र में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
पहाड़ों में फटा बादल, लैंडस्लाइड से सड़कें तबाह
हिमाचल में कुल्लू से शिमला तक कई दिनों से बाढ़ और लैंडस्लाइड ने कहर बरपा रखा है. बादल फटने की एक साथ कई घटनाएं हुई, जिससे कई गांव कस्बों में मलबा भर गया. अचानक आई बाढ़ में कई मकान जमींदोज हो गए तो वहीं कई वाहन नदीं में बाढ़ की भेंट चढ़ गए. उत्तराखंड, हिमाचल, जम्मू कश्मीर और लेह लद्दाख. हर जगह आसमान से आफत बरस रही है. Delhi Flood High Alert: यमुना नदी में फिर बाढ़ का खतरा, बढ़ने लगा जलस्तर, हाई अलर्ट पर दिल्ली सरकार
कश्मीर में भी कई नदियां उफान पर हैं. शनिवार को जम्मू के कुलगाम स्थित कोरल इलाके में बादल फट गया. इससे अचानक आई बाढ़ से सेब के बगीचों और घरों में पानी घुस गया. उत्तरकाशी के बडकोट में बादल फटने से भयंकर तबाही आ गई. घर, गाडियां सब मलबे तले दब गए. पूरा का पूरा गांव मलबे में दब गया.
गुजरात-राजस्थान में बाढ़ जैसे हालात
गुजरात के कई शहरों में बाढ़ जैसी स्थिति है. यहां गाड़ियों से लेकर भैंस तक पानी में बहती नजर आईं. जूनागढ़ शहर में भारी बारिश के चलते हालत बिगड़ते जा रहे हैं. यहां चार लोग डूब गए. पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर में आम तौर पर बारिश कम होती है लेकिन इन दिनों यहां इतनी बारिश हो रही है कि जिंदगी आफत में है.