नई दिल्ली: तटवर्ती राज्य तमिलनाडु (Tamil Nadu) पर एक बार फिर से चक्रवाती तूफान (Cyclone) का खतरा मंडराने लगा है. मौसम विभाग ने तमिलनाडु और पुडुचेरी में अगले 48 घंटों में बारिश होने की आशंका जताई है. जबकि 30 अप्रैल और 1 मई को भारी बारिश की चेतावनी दी है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि यह चक्रवात तट के करीब आने के बाद काफी शक्तिशाली होगा. इसे ‘फानी’ (Fani) नाम दिया गया है. मौसम विभाग ने मछुआरों को जल्द निकटतम तट पर पहुंचने के लिए कहा है.
मौसम विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार को कहा कि अधिक ताकत हासिल करने के बाद, चक्रवाती परिसंचरण ने कम दबाव वाले क्षेत्र में आ गया है. यह इक्वेटोरियल हिंद महासागर और बंगाल की दक्षिण-पूर्व की खाड़ी में मौजूद है. फिलहाल यह तमिलनाडु और श्रीलंका के तट की ओर बढ़ रहा है.
यह भी पढ़े- तमिलनाडु: सिक्के लेने के चक्कर में मंदिर में मची भगदड़, 7 श्रद्धालुओं की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख
आईएमडी ने कहा है कि तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरला और आंध्रप्रदेश में अगले 48 घंटों में मौसम बदल जाएगा और बारिश हो सकती है. आईएमडी ने तमिलनाडु और पुडुचेरी के लिए पहले ही चक्रवात तूफान की चेतावनी जारी कर दी थी और कहा था कि 29 अप्रैल तक इसके तटवर्ती इलाकों के पार होने की उम्मीद है.
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
आईएमडी ने उम्मीद जताई है कि मंगलवार को तमिलनाडु के तट को पार करते हुए चक्रवाती तूफान 90-80 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति के साथ आगे बढेगा. गौरतलब है कि देश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्से में 16 अप्रैल की रात आए जबरदस्त तूफान ने भारी तबाही मचाई थी. आंधी और बारिश की चपेट में आने से 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई.