तिरुवनंतपुरम: आज जहां पूरा देश आजादी का जश्न मना रहा है. वही केरल में भारी बारिश के चलते हजारों लोग घर से बेघर हो गए हैं. तेज बारिश के जलते वही हजारों लोग अभी भी अपने घरों में फंसे हुए है. इसी बीच केरल के कोच्चि एयरपोर्ट से खबर है कि भारी बारिश के चलते एयरपोर्ट को 18 अगस्त दोपहर 2 बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है. इस दौरान कोई भी फ्लाईट एयरपोर्ट से उड़ान नहीं भरेंगी.
तेज बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने पूरे राज्य में रेड अलर्ट घोषित किया है. वही तेज बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने आशंका जाहिर की है कि शहर में अगले 24 घंटों में इससे भी तेज बारिश हो सकती है . इस दौरान लोगों को अलर्ट रहने की जरुरत है.
India Meteorological Department issues Red Alert in the entire state of Kerala. #KeralaFloods pic.twitter.com/I4GqJMUrOS
— ANI (@ANI) August 15, 2018
पिछले कई दिनों से केरल में रुक-रुक कर हो रही तेज बारिश के चलते पूरे शहर में पानी ही पानी नजर आ रहा है. जिसके चलते लोगों को घरों से निकलने में सुरक्षा बल के जवानों का काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
Kochi: Rescue and relief operations underway for flood-affected victims in Muppathadam area. #Kerala pic.twitter.com/OTfHC0EVDk
— ANI (@ANI) August 15, 2018
बता दें कि केरल में 8 अगस्त से रुक-रुक कर तेज बारिश हो रही है. इस बारिश से अब तक केरल में 45 लोगों की जाने जा चुकी है, तो करीब 50 हजार के ज्यादा लोग अपने घरों से बेघर हो गए हैं. तो वही इस बारिश में अब तक राज्य सरकार को करीब आठ सौ करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है.