कोरोना के अलावा भारत के कई राज्यों में बारिश भी आफत बनी हुई है. बिहार, असम में बाढ़ के कारण जनजीवन अस्तव्यस्त हो चुका है. वहीं मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में आज बारिश रहेगी और रात के समय बारिश बढ़ेगी. मौसम विभाग की माने तो दिल्ली में अगले 24 घंटे में मध्यम से तेज़ बारिश हो सकती है. इससे पहले मंगलवार को भी अगले दो दिनों के लिए राष्ट्रीय राजधानी में ऑरेंज अलर्ट जारी किया और कहा कि शहर में मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. भारी बारिश से सड़कों पर पानी भरने, निचले इलाकों में जलभराव जैसी समस्याएं हो सकती हैं. इसके कारण पानी और बिजली जैसी सेवाओं में व्यवधान आ सकता है और यातायात भी बाधित हो सकता है.
बता दें कि मौसम विभाग्ब ने कहा कहा है कि 29 जुलाई से 30 जुलाई की शाम के दौरान दिल्ली-एनसीआर में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. मंगलवार और बुधवार की रात को अरब सागर से दक्षिण-पश्चिमी हवाएं और बंगाल की खाड़ी से पूर्वी हवाएं हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तर-पूर्वी राजस्थान तक पहुंचेंगी.
ANI का ट्वीट:-
पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में आज बारिश रहेगी और रात के समय बारिश बढ़ेगी। दिल्ली में अगले 24 घंटे में मध्यम से तेज़ बारिश हो सकती है: आर.के. जेनामनी, वरिष्ठ वैज्ञानिक, भारत मौसम विज्ञान विभाग(IMD) pic.twitter.com/o9YWy6S4TF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2020
वहीं, मौसम विभाग ने केरल में 29 और 30 जुलाई को कोल्लम, तिरुवनंतपुरम, पथनमथिट्टा, इडुक्की, मल्लापुरम, कोझिकोड और वायनाड में भारी से भारी बारिश का संकेत देते हुए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है. जबकि उत्तर-पश्चिम भारत मानसून की बेरुखी झेल रहा है. चालू मानसून सीजन में अब तक बिहार में औसत से 50 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है जबकि उत्तर-पश्चिम भारत में औसत से 18 फीसदी कम बारिश हुई है. (एजेंसी इनपुट)













QuickLY