IIT बॉम्बे में 26 साल के छात्र ने हॉस्टल की छत से कूदकर दी जान, रोहित सिन्हा ने क्यों उठाया यह कदम?

आईआईटी बॉम्बे के 26 वर्षीय छात्र रोहित सिन्हा ने हॉस्टल की छत से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. वह इंजीनियरिंग के चौथे साल का छात्र था और यह घटना शनिवार तड़के हुई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और संस्थान की प्रतिक्रिया का इंतजार है.

IIT बॉम्बे से एक बहुत ही दुखद खबर सामने आई है. शनिवार की सुबह-सुबह, 26 साल के एक छात्र ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. कहा जा रहा है कि उसने हॉस्टल की छत से कूदकर अपनी जान दे दी.

यह घटना सुबह करीब 2:30 बजे की है. मरने वाले छात्र की पहचान दिल्ली के रहने वाले रोहित सिन्हा के रूप में हुई है. रोहित IIT में मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग एंड मैटेरियल्स साइंस (Metallurgical Engineering and Materials Science) के चौथे साल का छात्र था.

सूत्रों के मुताबिक, उसी हॉस्टल में रहने वाले एक दूसरे छात्र ने पुलिस को बताया कि घटना के वक्त वह छत पर फोन पर बात कर रहा था. तभी उसने रोहित को छत से कूदते हुए देखा.

घटना के तुरंत बाद रोहित को हीरानंदानी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पवई पुलिस स्टेशन ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच चल रही है. फिलहाल, इस घटना पर IIT बॉम्बे की तरफ से कोई बयान नहीं आया है.

Share Now

\