मुबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से सटे ठाणे से पुलिस ने 34 साल के शख्स को गिरफ्तार किया है. प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान आईआईटी बॉम्बे (Indian Institute of Technology) में पढ़ने वाले इस शख्स ने कथित रूप से नहा रही युवती का अश्लील वीडियो बनाया. पुलिस ने महिला की शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार करके जांच में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक आरोपी ठाणे का रहने वाला अविनाश कुमार यादव है. पुलिस को महिला ने शिकायत में बताया कि जब वह नहा रही थी तो उसे बाथरूम की खिड़की पर एक मोबाइल मिला. जिसकी सूचना उसने अपने पति को दी. महिला के मुताबिक मौके से आरोपी को भागते हुए भी देखा गया. जिसके बाद पड़ोसियों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.
पुलिस ने बताया कि अविनाश के मोबाइल में उसी बल्डिंग के और भी लोगों के अश्लील वीडियो मिले है. जिसमें महिला और पुरुष दोनों है. फिलहाल महिला की शिकायत पर अविनाश के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (कोई भी शख्स किसी महिला को कोई निजी कार्य करते हुए तांका झांकी करता है या तस्वीर खींचता है) पर भारतीय दंड संहिता की धारा के तहत केस दर्ज किया है.
गौरतलब हो कि पिछले महीने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से ऐसा ही एक मामला सामने आया था. जहां एक युवक ने बाथरूम से महिला का अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करता था. उसने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसे की मांग भी की. युवक उससे नौ लाख रुपये की मांग कर रहा है. परेशान होकर महिला ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया.