Video: टमाटर की कीमतों पर योगी सरकार की मंत्री प्रतिभा शुक्ला की सलाह- खाना छोड़ दीजिए या गमले में उगाइए
shukla

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री प्रतिभा शुक्ला (Pratibha Shukla) ने टमाटर को लेकर जो बयान दिया उसकी देशभर में चर्चा है. मंत्री जी से जब टमाटर की कीमत को लेकर सवाल पूछा, तो उन्होंने कहा पहली बात तो हम ये कहेंगे कि टमाटर गमले में उगा लीजिए. बहुत सारी चीजें महंगी हैं, तो खाना छोड़ दीजिए...अपने आप सस्ती हो जाएगी.

प्रतिभा शुक्ला ने कहा, "पहली बात तो हम ये कहेंगे कि टमाटर गमले में उगा लीजिए. बहुत सारी चीजें महंगी है तो खाना छोड़ दीजिए अपने आप सस्ती हो जाएगी. हमारे यहां एक पोषण वाटिका बनाई गई है, पूरे गांव की महिलाएं अपने गांव में जहां कूड़ा इक्कट्ठा करती हैं वहां कुड़ा इक्कट्ठा नहीं करके पोषण वाटिका का रूप दिया है. वहां सब्जियां उगाई हैं. वहां छोटी से वाटिका बनाई है, जहां सब्जी लेने जा सकते हैं. वहां टमाटर भी उगा सकते हैं."