Chhattisgarh Shocker: नशा करने से मना किया तो मां को जिंदा जलाया, मौत
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को सोमवार को जानकारी मिली थी कि ननकठ्ठी गांव में मधुलता वर्मा आग से झुलस गई है तथा उसे दुर्ग के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि सूचना के बाद पुलिस दल को जिला अस्पताल भेजा गया तथा मामले की जानकारी ली गई.
दुर्ग: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दुर्ग (Durg) जिले में नशा करने से मना करने पर एक व्यक्ति ने मां को जिंदा जला दिया, जिससे इस घटना मां की मौत हो गयी. पुलिस (Police) ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है. दुर्ग जिले के पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यहां बताया कि जिले के नंदिनी नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ननकठ्ठी गांव में मधुलता वर्मा (Madhulata Verma) (48) को जलाकर मारने के आरोप में पुलिस ने बेटे सूर्यकांत वर्मा (SuryaKanta Verma) को गिरफ्तार कर लिया है. Chhattisgarh: नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के आरोप में 5 गिरफ्तार
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को सोमवार को जानकारी मिली थी कि ननकठ्ठी गांव में मधुलता वर्मा आग से झुलस गई है तथा उसे दुर्ग के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि सूचना के बाद पुलिस दल को जिला अस्पताल भेजा गया तथा मामले की जानकारी ली गई.
बाद में मधुलता वर्मा का कार्यपालिका मजिस्ट्रेट से मृत्यु पूर्व बयान लिया गया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मधुलता वर्मा ने अपने बयान में कहा है कि उसका बेटा सूर्यकांत वर्मा नशा करने का आदि है, जब उसने कल सूर्यकांत को नशा करने से मना किया तब उसने उस पर मिट्टी तेल डालकर आग लगा दी.
उन्होंने बताया कि मधुलता के बयान के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया, वहीं आज तड़के मधुलता की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने सूर्यकांत को गिरफ्तार कर लिया है तथा उससे पूछताछ की जा रही है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)