मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने किया 'केरल मॉडल' का बचाव, कहा- कोरोना वायरस पर हुए 3 सेरो प्रेवलेंस रिसर्च में राज्य की स्थिति काफी बेहतर!
केरल के CM पिनाराई विजयन (Photo credits: Twitter)

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन (Kerala Chief Minister Pinarayi Vijayan ) ने कोरोना वायरस के केरल मॉडल (Coronavirus Kerala Model) का बचाव करते हुए है कहा कि, यदि केरल मॉडल (Coronavirus in Kerala) कोविड रोकथाम में गलत है, तो हमें किस मॉडल का अनुसरण करना चाहिए? मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा, केरल में ऑक्सीजन की कमी से किसी की मौत नहीं हुई और ना ही कोई भी व्यक्ति चिकित्सा सहायता या चिकित्सा बिस्तर से वंचित रहा. यह भी पढ़ें: Atul Rai Rape Case: पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर गिरफ्तार, BSP सांसद अतुल राय को बचाने की साजिश रचने का आरोप

केरल मॉडल का बचाव करते हुए मुख्यमंत्री विजयन ने कहा कि, कुछ लोग तथ्यों के साथ छेड़छाड़ कर जानबूझकर भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. मुख्यमंत्री विजयन ने कहा, कोरोना वायरस की दूसरी लहर को लेकर कुछ अनावश्यक विवाद है. उन्होंने कहा कुछ लोग कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान अधिक संख्या को चिंता का विषय बताकर लोगों में भय पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं.

 

मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि, देश में अब तक किए गए सभी 3 सेरो प्रेवलेंस रिसर्च में राज्य की स्थिति अन्य की तुलना में काफी बेहतर है. उन्होंने कहा, 3 सेरो प्रेवलेंस में यह पता चला है कि केरल सबसे कम संक्रमित आबादी वाला राज्य है. मुख्यमंत्री विजयन ने कहा कि हमने टीके की एक भी बूंद बर्बाद नहीं की और सफलतापूर्वक अतिरिक्त खुराकें लगाईं.

बता दें कि केरल में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 32,801 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं राज्य में अब तक 18,573 लोग इससे ठीक हो चुके हैं जबकि 179 लोगों की कोरोना से मौत कोरोना वायरस से हुई है.

बता दें कि बीते कुछ दिनों से केरल से कोरोना वायरस के चौकाने वाल आंकडे सामने आ रहे हैं जिसके चलते केरल के कोरोना वायरस मॉडल पर भी सवाल उठ रहे हैं. इन सवालों का जवाब देते हुए शुक्रवार को मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने केरल मॉडल का बचाव किया.