Idli Guru Hotel Owner Arrested: 'इडली गुरु' होटल मालिक कार्तिक शेट्टी के खिलाफ मुंबई पुलिस की कार्रवाई, फ्रेंचाइज़ी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी के आरोप में गिरफ्तार
(Photo Credit Pixabay)

Idli Guru Hotel Owner Arrested:  मुंबई की विले पार्ले पुलिस ने 'इडली गुरु' ब्रांड के मालिक कार्तिक बाबू शेट्टी (Kartik Babu Shetty) को फ्रेंचाइज़ी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, शेट्टी पर एक व्यवसायी से लाखों रुपये की ठगी करने का आरोप है. शिकायत के बाद से शेट्टी  फरार चल रहा था.  करीब दस महीने बाद शेट्टी को पुलिस ने धर दबोचा. फिलहाल पुलिस शेट्टी से पूछताछ कर रही है, क्योंकि उसके  खिलाफ इसी तरह की अन्य शिकायतें भी सामने आ रही हैं.

जानें क्या है पूरा मामला

पुलिस के अनुसार, विले पार्ले के निवासी रवि कमलेश्वर पुजारी ने नवंबर 2023 में अपनी पत्नी दीपा के साथ वर्सोवा-यारी रोड क्षेत्र स्थित 'इडली गुरु' के एक आउटलेट पर भोजन किया था. स्वाद और गुणवत्ता से प्रभावित होकर उन्होंने इस होटल की फ्रेंचाइज़ी लेने की इच्छा जताई. इसके बाद उन्होंने होटल मैनेजर से मालिक का संपर्क नंबर लिया और कार्तिक शेट्टी से बातचीत शुरू की. यह भी पढ़े: Hyderabad: एक साल में 6 लाख रुपए का इडली खा गया शख्स, अबतक ऑर्डर कर चुका है 8428 प्लेट

फ्रेंचाइज़ी देने को लेकर 33.60 लाख रुपये की डील हुई

शेट्टी ने खुद को बेंगलुरु निवासी बताया और मुंबई में मिलकर फ्रेंचाइज़ी डील पर चर्चा करने को तैयार हो गए. बातचीत के दौरान शेट्टी ने 33.60 लाख रुपये की डील बताई, जिसमें 20 लाख रुपये फ्रेंचाइज़ी फीस, 3.60 लाख रुपये जीएसटी और 10 लाख रुपये आउटलेट सेटअप के खर्च शामिल थे.  करारनामे पर  के अनुसार परिचालन खर्च पुजारी को उठाने थे और मुनाफा 80% शेट्टी तथा 20% पुजारी के बीच बांटा जाना था. जिस सहमती के बाद दोनों के बीच पेपर वर्क भी हुआ.

पुजारी ने बिजनेस शुरू करने के लिए किराए पर ली जगह ली

दोनों के बीच करारनामा होने के बाद पुजारी ने इडली की दूकान चलाने के लिए पुजारी ने विले पार्ले के खाऊगली इलाके में राम मंदिर रोड पर एक  76,000 रुपये प्रतिमाह किराए और 3.5 लाख रुपये डिपॉजिट के साथ एक जगह किराए पर ली. बिजनेस शुरू करने के लिए पुजारी ने शेट्टी को 23.60 लाख रुपये ट्रांसफर किए.

शेट्टी द्वारा बहाने बनाने पर पुजारी ने डील रद्द की

दुकान लेने के बाद जब  शेट्टी ने 60 दिन के भीतर किसी भी होटल संचालन की शुरुआत नहीं की और बार-बार बहाने  लगा तो पुजारी ने करार हो रद्द कर अपने  पैसे वापस मांगने लगा. जिस पर शेट्टी ने पैसे देने से इनकार कर दिया/ खुद को ठगा महसूस करते हुए पुजारी ने विले पार्ले पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के बाद पुलिस ने शेट्टी को गिरफ्तार कर लिया हैं. फिलहाल पुलिस शेट्टी से पूछताछ कर रही है, क्योंकि उनके खिलाफ इसी तरह की अन्य शिकायतें भी सामने आ रही हैं.

 शेट्टी इडली गुरु नामक फ्रैंचाइजी रेस्टोरेंट का है मालिक

कार्तिक शेट्टी और उनकी पत्नी मंजुला बेंगलुरु में स्थित इडली गुरु नामक फ्रैंचाइजी रेस्टोरेंट के मालिक हैं. यह रेस्टोरेंट दक्षिण भारतीय भोजन परोसता है. जिस होटल पर सुबह शाम लोगों की भारी भीड़ रहती हैं.