COVID-19: ICMR वैज्ञानिक का दावा, अभी नहीं आई है कोरोना की चौथी लहर, डरने की कोई बात नहीं
बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए आशंका जताई गई की भारत में कोविड की चौथी लहर शुरू हो गई है. इस बीच आईसीएमआर के पूर्व वैज्ञानिक डॉ. गंगाखेडकर ने कहा कि "मुझे नहीं लगता कि यह चौथी लहर है. पूरी दुनिया में BA.2 वेरिएंट लोगों को प्रभावित कर रहा है
Corona Fourth Wave: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,067 नए मामले (Corona Cases In India) सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,47,594 हो गई. बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए आशंका जताई गई की भारत में कोविड की चौथी लहर शुरू हो गई है. इस बीच आईसीएमआर में महामारी विज्ञान और संचारी रोग के पूर्व प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. गंगाखेडकर ने कहा कि "मुझे नहीं लगता कि यह चौथी लहर है. पूरी दुनिया में BA.2 वेरिएंट लोगों को प्रभावित कर रहा है. COVID-19: कोरोना के साथ दिल्ली में लौटी पाबंदियां, मास्क न पहनने पर लगेगा 500 रुपए का जुर्माना
उन्होंने कहा कि हम में से कुछ लोगों ने मास्क के अनिवार्य उपयोग को गलत समझा है, जिसे वापस ले लिया गया है, इसका मतलब संक्रमण होने का कोई डर नहीं है." अभी तक कोई नया वेरिएंट सामने नहीं आया है, जो ज्यादा खरनाक हो. जिन्होंने टीका नहीं लिया है या जो अब तक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, उन्हें फेस मास्क का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए.
गंगाखेडकर ने कहा "हमें स्कूलों को बंद नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे शिक्षा और छात्रों के समग्र विकास में बाधा आएगी. 12 वर्ष से अधिक आयु के जिन छात्रों में रोग प्रतिरोधक क्षमता की कमी है, उन्हें जल्द से जल्द टीका लगवाना चाहिए."
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार जारी आकड़ो के मुताबिक देश में कोरोना के उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी बढ़कर 12,340 पर पहुंच गई है, जो कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है. भारत में संक्रमण से 40 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,22,006 हो गई है.
पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 480 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.76 प्रतिशत है. संक्रमण की दैनिक दर 0.49 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.38 प्रतिशत है.
देश में अभी तक कुल 4,25,13,248 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है. वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 186.90 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.