दिल्ली हिंसा: केंद्र सरकार ने मीडिया के लिए जारी की एडवाइजरी, कहा- हिंसा को बढ़ावा देने वाली चीजों को ना दिखाएं
त्तर पूर्वी दिल्ली में भड़की हिंसा की आग थमने का नाम नहीं ले रही है. हालांकि दिल्ली पुलिस इस हिंसा को रोकने के हर संभव कोशिश कर रही है. इस बीच केंद्रीय सूचना मंत्रलाय ने देश के सभी निजी टीवी चैनलों के लिए एक एडवाइजरी जारी किया है. जिसमें सरकार की तरफ से कहा गया है. हिंसा को बढ़ावा देने वाली चीजो को ना दिखाएं. जिससे हिंसा और भड़क जाए.
नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली में भड़की हिंसा की आग थमने का नाम नहीं ले रही है. हालांकि दिल्ली पुलिस (Delhi Police) इस हिंसा को रोकने के हर संभव कोशिश कर रही है. लेकिन हिंसा थकने की बजाय भड़कती ही जा रही है. दंगाई है कि पुलिस या एक दूसरे गुट पर पथराव बीच- बीच में कर रहे है. इस बीच हालात ना और बिगड़े केंद्रीय सूचना मंत्रलाय ने सभी निजी टीवी चैनलों (TV channels) के लिए एक एडवाइजरी जारी किया है. जिसमें सरकार की तरफ से कहा गया है. हिंसा को बढ़ावा देने वाली चीजो को ना दिखाएं. जिससे हिंसा और भड़क जाए.
बता दें कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर रविवार से भड़की हिंसा दो गुटों में तब्दील हो गई. जिसके बाद से ही उत्तर पूर्वी दिल्ली के प्रमुख इलाकों में चांदबाग, मुस्तफाबाद, मौजपुर, बाबरपुर, जाफराबाद क्षेत्र में तोड़फोड़ के साथ ही आगजनी जारी है. जिसमें अब तक दंगाइयों ने सैकड़ों दुकानों को तोड़ने के साथ ही कई दुकानों में आग लगा दी. सड़क पर खड़े गाड़ियों को भी दंगाइयों ने अपना निशाना बनाया है. यह भी पढ़े: दिल्ली हिंसा को रोकने के लिए गृह मंत्री अमित शाह ने बनाया प्लान, पीस कमिटी को फिर किया जाएगा एक्टिव
Union Information & Broadcasting Ministry issues advisory to private TV channels. #DelhiViolence pic.twitter.com/UudWcS8g8Y
— ANI (@ANI) February 25, 2020
इस बीच खबर है कि दिल्ली में हालात बिगड़ते देखे पुलिस विभाग ने दंगाइयों को देखते ही सीधा गोली मारने के आदेश दिए है. बता दें कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में पिछले तीन दिन से हालात इतने बिगड़ गए हैं कि इस हिंसा में अब तक एक पुलिस वैल समेत 13 लोगों की जाने जा चुके हैं. वहीं करीब 200 से ज्यादा लोग घायल है. घायल होने वाले लोगों में दो डीसीपी रैंक के अधिकारी समेत कई पुलिस वाले भी शामिल है.