आंध्र प्रदेश: IAS अधिकारी का अनोखा फैसला, महज 36 हजार रुपये में करेंगे अपने बेटे की शादी
आजकल की तड़क-भड़क की शादियों में जब मध्यम वर्गीय परिवार भी लाखों रुपये खर्च कर रहे हैं, ऐसे में आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के एक अधिकारी दूसरों के लिए एक उदाहरण पेश कर रहे हैं.
विशाखापत्तनम: आजकल की तड़क-भड़क की शादियों में जब मध्यम वर्गीय परिवार भी लाखों रुपये खर्च कर रहे हैं, ऐसे में आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के एक अधिकारी दूसरों के लिए एक उदाहरण पेश कर रहे हैं.
विशाखापत्तनम मेट्रोपालिटन रीजन डेवलेपमेंट अथॉरिटी (Visakhapatnam Metropolitan Region Development Authority) के आयुक्त पटनाला बसंत कुमार (Basant Kumar) अपने बेटे की शादी पर सिर्फ 36,000 रुपये खर्च करेंगे.
पटनाला के बेटे की शादी 10 फरवरी को होनी है. वर व वधू दोनों के परिवार शादी पर 18,000 रुपये प्रत्येक खर्च वहन करेंगे, जिसमें अतिथियों का दोपहर का भोज भी शामिल है.
आंध्र प्रदेश व तेलंगाना के राज्यपाल ई.एस.एल नरसिम्हन (E. S. L. Narasimhan) शुक्रवार को एक सादे समारोह में जोड़े को आशीर्वाद देंगे. बसंत कुमार ने 2017 में अपनी बेटी की शादी भी इसी सादगी के साथ सिर्फ 16,100 रुपये की थी.