राजस्‍थान के जोधपुर में रुटीन मिशन पर निकला मिग 27 एयरक्राफ्ट क्रैश, पायलट सुरक्षित

जोधपुर में रुटीन उड़ान पर निकला एयरफोर्स का फाइटर प्‍लेन मिग क्रैश हो गया. बताया जा रहा है कि विमान अभी उड़ा ही था कि सिरोही जिले के शिवगंज तहसील के ओडाना गांव के पास पायलट जहाज पर से नियंत्रण खो बैठा और फाइटर प्‍लेन नीचे आ गिरा

क्षतिग्रस्त एयरक्राफ्ट (Photo Credits: ANI)

जयपुर: राजस्‍थान के जोधपुर में रुटीन उड़ान पर निकला एयरफोर्स का फाइटर प्‍लेन मिग ( 27 IAF MiG-27 Aircraft) क्रैश हो गया. बताया जा रहा है कि विमान अभी उड़ा ही था कि सिरोही जिले के शिवगंज तहसील के ओडाना गांव के पास पायलट जहाज पर से नियंत्रण खो बैठा और फाइटर प्‍लेन नीचे आ गिरा. फिलहाल पायलट के बारे में जो बताया जा रहा है उसके अनुसार पायलट सुरक्षित है. लेकिन इसके बारे में किसी भी तरह की अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.

एएनआई की ट्वीट के अनुसार, रविवार सुबह मिग-27 यूपीजी एयरक्राफ्ट जोधपुर से अपने रूटीन उड़ान के दौरान क्रैश हुआ है. यह भी पढ़े: राजस्थानः वायुसेना का मिग-21 लड़ाकू विमान बीकानेर के पास गिरा, पायलट सुरक्षित

बता दें कि इससे पहले राजस्थान के बीकानेर जिले में वायुसेना का एक लड़ाकू विमान मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. पायलट के लिए अच्छी बात थी कि उसने पायलट ने कूदकर अपनी जान बचा ली थी.

Share Now

\