वायुसेना का AN-32 विमान लापता, 8 क्रू मेंबर समेत कुल 13 लोग सवार, सर्च ऑपरेशन जारी
अरुणाचल प्रदेश से एक बड़ी खबर आ रही है. जहां आज दोपहर को वायुसेना का एक विमान लापता हो गया. मिली जानकारी के मुताबिक 13 व्यक्तियों के साथ टेकऑफ करने वाला आईएएफ (IAF) का एन-32 (AN-32) विमान का पिछले तीन घंटों से कुछ पता नहीं लग पाया है.
ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) से एक बड़ी खबर आ रही है. जहां आज दोपहर को वायुसेना का एक विमान लापता हो गया. मिली जानकारी के मुताबिक 13 व्यक्तियों के साथ टेकऑफ करने वाला आईएएफ (IAF) का एएन-32 (AN-32) एयरक्राफ्ट का पिछले तीन घंटों से कुछ पता नहीं लग पाया है.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक एन-32 एयरक्राफ्ट ने जोरहाट एयरबेस से दोपहर 12:25 बजे उड़ान भरी थी. उड़ान भरने के कुछ समय बाद अरुणाचल प्रदेश के मेन्चुका हवाई क्षेत्र से विमान का संपर्क टूट गया. 2 घंटे से ज्यादा समय तक जब विमान से संपर्क नहीं हो पाया तो वायुसेना ने लापता विमान को खोजने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इस विमान में आठ क्रू मेंबर समेत पांच यात्री सवार है. विमान से आखिरी बार संपर्क करीब 1 बजे हुआ था.
भारतीय वायु सेना ने लापता AN-32 को खोजने के लिए एक सुखोई -30 (Sukhoi-30) लड़ाकू विमान और सी -130 स्पेशल ऑप्स विमानों को खोजी अभियान में लगाया है. ताजा जानकारी के मुताबिक वायुसेना के एयरक्राफ्ट को खोजने का अभियान चल रहा है. अधिकारियों ने बताया कि विमान का पता लगाने के लिए सभी उपलब्ध संसाधन का प्रयोग किया जा रहा है.