वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गोरखपुर में आयोजित सांसद खेल महाकुंभ को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा "इस प्रतियोगिता में कुछ खिलाड़ियों को जीत मिली होगी तो कुछ को हार का सामना करना पड़ा होगा. खेल का मैदान हो या जिंदगी का मैदान, हार-जीत लगी रहती है. मैं खिलाड़ियों को यही कहूंगा कि आप यहां तक पहुंचे हैं, तो आप हारे नहीं हैं बल्कि आपने जीतने के लिए बहुत कुछ सीखा है. आपने ज्ञान अर्जन किया है, अनुभव प्राप्त किया है. यही तो सबसे बड़ी पूंजी है."
पीएम मोदी ने कहा "हमारे देश में बहुत सारा गुत्प और सुप्त सामर्थ्य है जो बाहर आने के लिए लालायित है. खेल की दुनिया में ऐसे सामर्थ्य को सामने लाने में 'सांसद खेल महाकुंभ' की बड़ी भूमिका है. इन प्रतियोगिताओं से आगे बढ़कर कई खिलाड़ी राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर खेलेंगे. आप में से ही ऐसी प्रतिभाएं निकलेंगी जो आगे जाकर ओलंपिक जैसे अंतराष्ट्रीय आयोजनों में देश के लिए मेडल जीतेंगी. मैं 'सांसद खेल महाकुंभ' को उस मजबूत नींव की तरह मानता हूं जिस पर भविष्य की बहुत भव्य इमारत का निर्माण होने जा रहा है."
मैं खिलाड़ियों को यही कहूंगा कि आप यहां तक पहुंचे हैं, तो आप हारे नहीं हैं बल्कि आपने जीतने के लिए बहुत कुछ सीखा है। आपने ज्ञान अर्जन किया है, अनुभव प्राप्त किया है। यही तो सबसे बड़ी पूंजी है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/HDUvs2uNV1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2023
उन्होंने कहा कि अगर भारत को दुनिया की श्रेष्ठ स्पोर्टिंग पावर बनना है तो हमें नए रास्ते चुनने होंगे. नई व्यवस्थाओं का निर्माण करना होगा. ये सांसद खेल महाकुंभ इसी तरह का एक नया मार्ग है. खेल की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए ये बहुत जरूरी है कि स्थानीय स्तर पर निरंतर खेल प्रतियोगिता होती रहे.