New Wrestling Body Suspended: मैं फ्लाइट में था, मुझे कोई पत्र नहीं मिला है... निलंबन पर बोले संजय सिंह

खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती संघ की मान्यता ही रद्द कर दी है, साथ ही बृजभूषण शरण सिंह के खास कहे जा रहे नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय सिंह को भी निलंबित कर दिया है. खबरें आ रही हैं कि संजय सिंह इसके खिलाफ कोर्ट भी जा सकता है.

Sanjay Singh | PTI

नई दिल्ली: खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती संघ की मान्यता ही रद्द कर दी है, साथ ही बृजभूषण शरण सिंह के खास कहे जा रहे नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय सिंह को भी निलंबित कर दिया है. खबरें आ रही हैं कि संजय सिंह इसके खिलाफ कोर्ट भी जा सकता है. खेल मंत्रालय के WFI पर एक्शन के बाद संजय सिंह की भी पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. संजय सिंह ने कहा कि "मैं फ्लाइट में था. मुझे अभी तक कोई पत्र नहीं मिला है." पहले मुझे पत्र देखने दीजिए, उसके बाद ही मैं टिप्पणी करूंगा. मैंने सुना है कि कुछ गतिविधि रोक दी गई है.'' WFI body Suspended: खेल मंत्रालय ने कुश्ती संघ को किया सस्पेंड, नए अध्यक्ष संजय सिंह की मान्यता रद्द.

इस बीच खबर है कि कुश्ती संघ को चलाने के लिए जो एडहॉक कमेटी बनाई गई थी, वो अपना काम करती रहेगी. संजय सिंह ने चुनाव जीतने के तुरंत बाद इस कमेटी को सस्पेंड कर दिया था, लेकिन अब खेल मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, इसी कमेटी के संरक्षण में कुश्ती संघ काम करेगा.

मैं फ्लाइट में था...

खेल मंत्रालय ने रविवार को बड़ा एक्शन लेते हुए संजय सिंह के नेतृत्व में हाल ही में चुने गए नए कुश्ती संघ को निलंबित कर दिया. वे गुरुवार को ही कुश्ती संघ के अध्यक्ष चुने गए थे. संजय सिंह को बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह का करीबी माना जाता है. कुश्ती संघ के लिए हुए चुनाव में उन्हें 47 में से 40 वोट मिले थे. जबकि उनकी प्रतिद्वंदी और कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक विजेता अनीता श्योराण को सिर्फ 7 वोट मिले थे.

अनीता श्योराण को बृज भूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाले पहलवानों का समर्थन था. पहलवान लगातार बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह के WFI अध्यक्ष बनने पर नाराजगी जाहिर कर रहे थे. पहलवानों की मांग को देखते हुए अब सरकार ने नए कुश्ती संघ को निलंबित कर दिया है. पहलवानों का कहना था कि बृजभूषण जैसा ही कोई दूसरा अब कुश्ती संघ का अध्यक्ष बन गया है.

Share Now

\