Video: मैं 45 साल से शादीशुदा हूं, कभी गुस्सा नहीं करता; राज्यसभा में बोले सभापति जगदीप धनखड़

संसद का मानसून सत्र जारी है और इस दौरान ज्यादातर समय लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही हंगामे की भेंट ही चढ़ी है. विपक्ष के विरोध के बीच गुरुवार को राज्यसभा में कुछ मजाकिया माहौल देखने को मिला.

Jagdeep Dhankhar | Image: YouTube

नई दिल्ली: संसद का मानसून सत्र जारी है और इस दौरान ज्यादातर समय लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही हंगामे की भेंट ही चढ़ी है. विपक्ष के विरोध के बीच गुरुवार को राज्यसभा में कुछ मजाकिया माहौल देखने को मिला. सदन में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) अपनी बात रख रहे थे. तभी उन्होंने कहा, ‘सभापति न जाने क्यों मुझसे नाराज रहते हैं.’ इसके जवाब में सभापति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने कहा, ‘मैं 45 साल से शादीशुदा हूं, मैं गुस्सा नहीं करता.’ Jan Vishwas Bill: लोकसभा में पास हुआ जन विश्वास बिल, जानिए क्‍या है ये विधेयक और इससे क्‍या फायदा होगा.

सभापति के इस बयान को सुनकर सदन में तमाम सदस्य ठहाके मारकर हंसने लगे. जवाब में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, इस पर खरगे ने कहा, ‘‘आप गुस्सा नहीं करते, आप (गुस्सा) दिखाते नहीं लेकिन बराबर अंदर से करते हैं." फिर सभापति ने हंसते हुए अपनी पत्नी का जिक्र करते हुए कहा, "वह इस सदन की सदस्य नहीं हैं. जो इस सदन का सदस्य नहीं है, हम इस रिश्ते में उस पर चर्चा नहीं कर सकते."

इसके बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाते हुए कहा कि आप पीएम का बचाव कर रहे हैं. सभापति धनखड़ ने जवाब देते हुए कहा, पीएम को किसी बचाव की जरूरत नहीं है. उनकी वैश्विक पहचान है. सोचिए कि अमेरिकी सांसद में उनका संबोधन सुनकर देश के आम लोगों को कितना गर्व होता है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिख रहा है, भारत इतनी तेजी से विकास कर रहा है, जितना पहले कभी नहीं करता था. मुझे संविधान…आपके अधिकारों की रक्षा करने की आवश्यकता है.

Share Now

\