Hyundai Motor India IPO को निवेशकों का ठंडा रिस्पॉन्स, सामने आई ये बड़ी वजह

Hyundai Motor IPO GMP : मारुति सुजुकी इंडिया के बाद हुंडई मोटर इंडिया देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है. हुंडई मोटर इंडिया के आईपीओ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलने की संभावना है.

Hyundai Motor IPO Update

Hyundai Motor India IPO GMP : दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन कंपनी हुंडई की भारतीय इकाई हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) का आईपीओ आज (15 अक्टूबर) खुल गया है. हुंडई मोटर इंडिया आईपीओ को मंगलवार को बोली के पहले दिन 18 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला. एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, 27,870 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत 1,77,89,457 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं, जबकि 9,97,69,810 शेयर की पेशकश की गयी थी. कंपनी ने इस आईपीओ के जरिए 27,870 करोड़ जुटाने की योजना बनाई है.

यह देश का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ है. निवेशक 17 अक्टूबर तक बोली लगा सकते है. इसका प्राइस बैंड 1,865 रुपये से 1,960 रुपये प्रति शेयर है. यह बीते दो दशक में पहली ऑटो कंपनी है जिसकी भारतीय शेयर बाजार में लिस्टिंग होगी. इससे पहले जापान की वाहन विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी 2003 में आईपीओ लाई थी.

यह भी पढ़ें-Shiv Texchem IPO की शेयर बाजार में जबरदस्त एंट्री, जानें Garuda Construction IPO का कैसा रहा हाल

पहले दिन 9 लाख से ज्यादा आवेदन

हुंडई मोटर इंडिया आईपीओ को पहले दिन नौ लाख से अधिक आवेदन मिले. खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (RII) की श्रेणी में 26 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) की श्रेणी को 13 फीसदी सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ. योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) का कोटा भी 5 फीसदी भरा. एचएमआईएल ने सोमवार को एंकर निवेशकों से 8,315 करोड़ रुपये जुटाए थे.

क्यों हुई धीमी शुरुआत?

मारुति सुजुकी इंडिया के बाद हुंडई मोटर इंडिया देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है. लेकिन निवेशकों को इसके जीएमपी का लुढ़कना रास नहीं आ रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, सिर्फ दो दिनों में हुंडई मोटर इंडिया आईपीओ का जीएमपी (Hyundai IPO GMP) 75 फीसदी से ज्यादा टूटा। सितंबर के आखिरी हफ्ते में कंपनी के अनलिस्टेड शेयरों का जीएमपी 570 रुपए था, जो 9 अक्टूबर को घटकर 140-145 रुपए पर आ गया.

ख़बरों की मानें तो निवेशकों को लगता है कि Hyundai Motor India IPO का वैल्यूएशन काफी ज्यादा है. हो सकता है इन्हीं कारणों से निवेशक फिलहाल इस आईपीओ में पैसा लगाने में ज्यादा उत्साह नहीं दिखा रहे हैं.

कंपनी के मुताबिक, उसका प्रस्तावित आईपीओ पूरी तरह प्रवर्तक हुंदै मोटर कंपनी द्वारा 14,21,94,700 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश यानी ओएफएस (ऑफर फॉर सेल) पर आधारित है. इसमें मूल कंपनी हुंडई बिक्री पेशकश मार्ग के माध्यम से अपनी कुछ हिस्सेदारी बेच रही है. चूंकि यह सार्वजनिक निर्गम पूरी तरह से ओएफएस है, इसलिए एचएमआईएल को आईपीओ से कोई राशि नहीं मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्यों के लिए है और इसे वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए. पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने वित्तीय निर्णय लेने से पहले स्वतंत्र पेशेवर सलाह लें. लेखक और प्रकाशक इस जानकारी के आधार पर किए गए किसी भी निर्णय या कार्य के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे. सभी निवेश जोखिमों के अधीन होते हैं और पाठकों को सावधानी से विचार करने की सलाह दी जाती है.

Share Now

\