Hyderabad Shocker: पति की हत्या के आरोप में पत्नी व उसका प्रेमी समेत 5 गिरफ्तार, सभी भेजे गए जेल

हैदराबाद राचकोंडा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया हैं. राचकोंडा पुलिस (Rachakonda Police) ने 10 दिन पहले शहर के बाहरी इलाके पहाड़ीशरीफ में जोया बेगम (Zoya Begum) के पति शेख आदिल (Shaik Adil) की निर्मम हत्या के मामले में शनिवार को उसकी पत्नी और जोया और चार अन्य को गिरफ्तार किया.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits : Pixabay)

हैदराबाद के राचकोंडा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया हैं. राचकोंडा पुलिस (Rachakonda Police) ने 10 दिन पहले शहर के बाहरी इलाके पहाड़ीशरीफ में जोया बेगम (Zoya Begum) के पति शेख आदिल (Shaik Adil) की निर्मम हत्या के मामले में शनिवार को उसकी पत्नी और जोया और चार अन्य को गिरफ्तार किया. दस दिन पहले आदिल की जली अवस्था में पुलिस ने लाश को जलपल्ली से बरामद किया. शक के आधार पर पुलिस ने आदिल की पहली पत्नी जोया को हिरासत में लिया. कड़ी पूछताछ के बाद उसने अपना गुनाह कबूल किया कि उसने अपने प्रेमी सैयद फरीद अली और उसके तीन दोस्तों की मदद से अपने पति की हत्या कर दी थी. जिसके बाद शव को कोई पहचान ना सके इसलिए जला दी  गई थी.

इंडियन एक्‍सप्रेस न्रायूज के अनुसार राचकोंडा पुलिस सभी आरोपियों के गिरफ्तार करने के बाद बाताया कि जोया का सैयद फरीद के साथ अफेयर था. जिसके बारे में आदिल को पता चल गया था. जिसके बाद से ही वह अपनी पहली पत्नी जोया को परेशान करना शुरू कर दिया. ऐसे में जोया ने अपने पति को मारने के लिए अपने प्रेमी सैयद फरीद के साथ मिलकर साजिश रची. साजिश के तहत जोया ने आदिल को यूसुफ़ैन कॉलोनी में उसके आवास पर आने के लिए कहा, जबकि फरीद और उसके दोस्त उसके घर के पास इंतजार कर रहे थे. जैसे ही आदिल उसके घर में दाखिल हुआ, जोया ने फरीद को फोन पर सूचना दी, जिसके बाद वह और उसके दोस्त घर में घुस गए. यह भी पढ़े: Rajasthan Shocker: पति की हत्या के आरोप में पत्नी और उसके 2 प्रेमी गिरफ्तार, जानें क्या थी वजह

पुलिस के अनुसार उन्होंने पहले आदिल का किसी एक कपड़े से गला घोंटने के बाद चाकू से भी हमला किया. जिससे उसकी तुरंत मौत पर ही मौत हो गई. आदिल के मर जाने के बाद उन्होंने जोया को पड़ोस में उसकी मां के घर भेज दिया और फिर उसके शव को एक ऑटो ट्रॉली में ले जाकर जलपल्ली में फेंकने के बाद आग लगा दी.

आरोपियों से पूछताछ में हुए खुलासे में मालूम पड़ा कि उन्होंने आदिल के खून से सने कपड़ों को भी जला आग के हवाले कर दिया. फिलहाल सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया.

Share Now

\