अवैध संबंधों का था शक, पति ने पत्नी को दी दर्दनाक सजा

उधर मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. सदर कोतवाली क्षेत्र के नागतार गांव निवासी भोला बिंद का तीन साल पहले अवतरिया नामक युवती से विवाह हुआ था.

चाकू से हमला/प्रतिकात्मक चित्र (Photo Credits: PTI)

गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र अवैध संबंधों के शक में पति ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी और फिर खुद नशीला पदार्थ खाकर व वार कर खुद को घायल कर लिया. चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. उधर मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. सदर कोतवाली क्षेत्र के नागतार गांव निवासी भोला बिंद का तीन साल पहले अवतरिया नामक युवती से विवाह हुआ था. बताते हैं कि शादी के बाद से ही भोला पत्नी के चरित्र पर शक करता था और उसे लगता था कि उसकी पत्नी का किसी अन्य युवक से अवैध संबंध है. इसी कारण वह अवतरिया को मोबाइल पर बात करने से भी रोकता था. इस बात को लेकर दोनों में लेकर अक्सर विवाद होता रहता था.

बताते हैं कि गुरुवार सुबह पत्नी को उसने फोन पर बात करता देखा और इसे लेकर दोनों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि भोला ने गुस्से में घर में रखे धारदार हथियार से पत्नी के गले पर वार कर उसकी हत्या कर दी. पत्नी का शव देखकर वह डर गया और नशीला पदार्थ खाकर खुद कर भी वार कर घायल कर लिया.

यह भी पढ़े: पान मसाला उधार न देने पर दुकानदार की पीट-पीट कर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

सूचना मिलने पर सीओ (सिटी) महिमापाल पाठक, शहर कोतवाल राजीव कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया व मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह ने बताया कि पति ने पत्नी की चाकू से गला काटकर हत्या कर दी. फिर खुद भी नशीला पदार्थ पीकर अपने ऊपर वार कर घायल कर लिया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां नशे में होने के कारण कुछ बता रही पा रहा है. उन्होंने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर जांच की जा रही है.

Share Now

\