पटना: भारत सरकार तीन तलाक (Triple Talaq) रोक थाम के लिए कानून तो बना दिया है. लेकिन अभी भी देश में तीन तलाक के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला बिहार (Bihar) के वैशाली जिले (Vaishali District) से आया है. जहां एक महिला को उसका पति सऊदी से फोन पर तलाक दे दिया है. पति के खिलाफ महिला पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. बता दें कि हाल के ही दिनों में तीन तलाक प्रथा को रोकने के लिए लोकसभा के बाद राज्यसभा में कानून पास हुआ है.
बिहार के वैशाली जिले के एसपी मानवजीत सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि तीन तलाक को लेकर एक महिला ने पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया है. महिला का आरोप है कि उसका पति सऊदी रहता है. वहां से ही उसने फोन पर उसे तलाक दे दिया है. जिस मामले को पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. यह भी पढ़े: तीन तलाक: अमित शाह बोले-करोड़ों महिलाओं को मिला हक, वोट बैंक के लिए हुआ विरोध
Bihar:A man allegedly gave triple talaq to his wife on phone, in Vaishali. SP Manavjit Singh says,"On the basis of a complaint from a woman that her husband who stays in Saudi Arabia gave her triple talaq on phone, we've registered a case.This is first such case in the district." pic.twitter.com/VErGC8hxng
— ANI (@ANI) August 21, 2019
फिलहाल पुलिस की तरफ से यह मालूम नहीं पड़ पाया है कि पति ने महिला को क्यों तलाक दिया. जो पुलिस महिला का बयान दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच कर रही है. बात दें कि तीन तलाक को गैर कानूनी घोषित किए जाने के बाद से इसका दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति को तीन साल की सजा दिए जाने का प्रावधान है. इसके अलावा पत्नी की पहल पर समझौते का भी प्रावधान रखा गया है. मैजिस्ट्रेट इस केस में आरोपी को जमानत दे सकता है लेकिन उसके लिए पत्नी का पक्ष सुना जाना जरूरी है.