Maggi Case Divorce: खाने में तीनों टाइम मैगी बनाती थी बीवी, परेशान पति ने दिया तलाक, जज ने केस को दिया अजीब नाम

पति ने कहा "मेरी वाइफ को खाने में सिवाए मैगी के कुछ नहीं बनाना आता. वो ब्रेकफास्ट में भी मैगी बनाती है, लंच में भी मैगी बनाती है और रात को डिनर में भी बनाती है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pxhere)

 Maggi In Breakfast, Lunch And Dinner: मैसूर से एक हैरान करने वाली खबर आ रही है, यहां एक पति ने पत्नी से इसलिए तलाक (Divorce) ले लिया, क्योंकि उसकी पत्नी सिर्फ और सिर्फ मैगी ही बनाती थी. कपल ने इस छोटी सी समस्या को लेकर कोर्ट का सहारा लिया. इस केस पर  प्रधान जिला एवं सत्र न्यायालय में जज एमएल रघूनाथ ने शुक्रवार को  सुनवाई की. दोनों के बीच आपसी सहमती से तलाक हो गया. Snake Wrapped in Hair: सांप को बालों में लपेट कर Shopping पर निकली लड़की, देखें हैरान कर देने वाला वीडियो

केस की सुनवाई के दौरान पति ने बताया कि पत्नी तीनों टाइम के खाने में केवल मैगी बनाती थी. कोर्ट में पति ने कहा "मेरी वाइफ को खाने में सिवाए मैगी के कुछ नहीं बनाना आता. वो ब्रेकफास्ट में भी मैगी बनाती है, लंच में भी मैगी बनाती है और रात को डिनर में भी बनाती है. यहां तक कि वो राशन में भी इंस्टेंट नूडल्स ही खरीदकर लाती है." न्यायाधीश रघुनाथ ने इस अजीबोगरीब केस को मैगी केस (Maggi Case) का नाम दे दिया. कोर्ट सबसे पहले पति-पत्नी के बीच ऐसे मसलों को लेकर होती उलझन को सुलझाने की कोशिश करता है.
जज रघूनाथ ने अपना अनुभव शेयर करते हुए बताया कि कोर्ट सबसे कपल को रियूनाइट करने की कोशिश की जाती है. हालांकि कई बार तो लोग पुरानी बातों को भूलकर नई जिंदगी शुरू कर देते हैं.

जस्टिस एम एल रघुनाथ ने बताया कि इन दिनों छोटी-छोटी बातों पर तलाक की अर्जी डाली जा रही है. उन्होंने कहा कि थाली में गलत जगह नमक डाल देने या शादी के सूट का रंग पसंद नहीं आने के आधार पर भी लोगों ने तलाक की अर्जी दाखिल कर रखी है. जस्टिस के मुताबिक तलाक के मामलों में जो अर्जी दी जा रही है उसमें अरेंज मैरेज और लव मैरेज दोनों के समान मामले हैं.

 

Share Now

\