UP Shocker: पति ने की पत्नी के साथ निर्दयता! दहेज़ की मांग पूरी नहीं होने से शराब के नशे में काट दी महिला की नाक, हरदोई जिले की घटना

दहेज़ की मांग को लेकर कई शादियां टूट जाती है तो कई बार शादी होने के बाद भी महिलाओं को दहेज़ के लिए ससुराल पक्ष से प्रताड़ना सहनी पड़ती है. ऐसा ही एक मामला हरदोई जिले के सहजनपुर गांव से सामने आया है.

Credit-(X,@WeUttarPradesh)

हरदोई, उत्तर प्रदेश: दहेज़ की मांग को लेकर कई शादियां टूट जाती है तो कई बार शादी होने के बाद भी महिलाओं को दहेज़ के लिए ससुराल पक्ष से प्रताड़ना सहनी पड़ती है. ऐसा ही एक मामला हरदोई जिले के सहजनपुर गांव से सामने आया है. जहांपर पति ने अपनी पत्नी के साथ हैवानियत से भरा काम किया है. मायके से 50 हजार रूपए की मांग को लेकर पत्नी से मारपीट की और उसकी नाक पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी नाक काट दी.

इसके बाद महिला बेहोश हो गई. महिला को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है. इस मामले में पुलिस ने पति और एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस घटना का वीडियो सामने आया है. जिसमें देख सकते है कि महिला की नाक कटी हुई है. ये भी पढ़े:VIDEO: यूपी के हरदोई में टीचर की बेरहमी! तीसरी कक्षा के छात्र को मुर्गा बनाकर पीटा, पैर हुआ फ्रैक्चर

क्या है पूरा मामला?

घटना हरदोई के पाली थाना क्षेत्र के सहजनपुर गांव की है. पीड़ित महिला के पिता मुनेश के मुताबिक़ उन्होंने अपनी बेटी की शादी चार साल पहले विशाल नामक युवक से की थी. शादी में उन्होंने अपनी हैसियत के हिसाब से दहेज़ भी दिया था. लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही दोनों के बीच विवाद होने  लगा. उन्होंने बताया की कुछ दिन पहले विशाल शराब के नशे में घर आया और उसने उनकी बेटी से विवाद किया और उसकी पिटाई कर धारदार हथियार से उसकी नाक पर हमला कर दिया और उसकी नाक काट दी.

पीड़िता ने सुनाई आप बीती

पीड़ित महिला ने अपनी आप बीती सुनाते हुए कहा कि पति और जिसने शादी करवाई वे आएं और गालीगलौज करने लगे, लेकिन मैंने कुछ नहीं कहा. इसके बाद उन्होंने चाकू से मेरी नाक पर हमला किया और मेरी नाक काट दी और मैं बेहोश हो गई. पीड़ित महिला ने आगे बताया की दहेज़ को लेकर मारपीट करते थे और कहते थे कि अपने पापा से 50 हजार रूपए लेकर आओं. तो मैंने पूछा कि किसलिए तो पति ने कहा कि दारु पीयेंगे. लेकिन मेरे मम्मी पापा गरीब है तो नहीं दे पाएं पैसे. इस मामले में पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

 

Share Now

\