Mukesh Ambani tops Hurun India Rich list 2020: लॉकडाउन में भी मालामाल हुए मुकेश अंबानी, लगातर 9वें वर्ष बने देश के सबसे अमीर भारतीय; राधाकिशन दमानी को पहली बार टॉप 10 में मिली जगह
कोरोना महामारी के बीच जहां आर्थिक गतिविधियां ठप है. वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने मार्च में लॉकडाउन लागू होने के बाद से प्रति घंटे 90 करोड़ रुपये की कमाई की है. हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2020 (Hurun India Rich list 2020) में अंबानी लगातार 9 वें साल शीर्ष पर काबिज हैं.
नई दिल्ली: कोरोना महामारी के बीच जहां देश की बड़ी से बड़ी कंपनियां घाटे में चल रही हैं. वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) लॉकडाउन (Lockdown) के बीच बड़ी कमाई की है. उन्होंने मार्च से देश में लॉकडाउन लागू होने के बाद से हर घंटे 90 करोड़ रुपये की कमाई की है. अपने कमाई की वजह से ही हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2020 (Hurun India Rich list 2020) में लगातार 9वें साल शीर्ष पर काबिज हैं. जिसकी वजह से अंबानी ग्लोबल रिच लिस्ट की सूची में टॉप 5 में शामिल होने वाले एकमात्र भारतीय हैं.
रिपोर्ट के अनुसार अंबानी की निजी संपत्ति 6,58,400 करोड़ रुपये है. इनमें से अधिकांश रिलायंस इंडस्ट्रीज में उनकी हिस्सेदारी से बने हैं. अंबानी जहां ग्लोबल रिच लिस्ट (Global Rich list) की सूची में टॉप 5 (Tope 5) में शामिल होने वाले एकमात्र भारतीय हैं. वहीं पहली बार एवेन्यू सुपरमार्ट्स के संस्थापक राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani) को टॉप 10 में जगह बनाई है. हुरुन इंडिया सूची में 31 अगस्त, 2020 तक 1,000 करोड़ रुपये या उससे अधिक की संपत्ति वाले देश के सबसे अमीर व्यक्तियों का नाम है. 2020 के एडिशन में 828 भारतीय शामिल थे. यह भी पढ़े: Reliance Retail-Future Group Deal: मुकेश अंबानी ने फ्यूचर ग्रुप के रीटेल बिजनेस पर किया कब्जा, 24713 करोड़ में हुई डील
वहीं इनके अतिरिक्त टॉप 10 में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के साइरस एस पूनावाला, कोटक महिंद्रा बैंक के उदय कोटक, शापूरजी पलोनजी ग्रुप के शापूरजी पलोनजी मिस्त्री, सन फार्मा के दिलीप सांघवी के नाम शामिल हैं.