उत्तर प्रदेश में आगामी चार-पांच दिनों तक जारी रहेगा उमस भरी गर्मी का दौर, न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज

उत्तर प्रदेश की राजधानी सहित आस-पास के इलाकों में उमस भरी गर्मी का दौर जारी है. मौसम विभाग के अनुसार अगले चार-पांच दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहने की उम्मीद है. शनिवार को आगरा का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस, कानपुर का 26 डिग्री, बरेली का 25 डिग्री, फैजाबाद का 26 डिग्री और मेरठ का 25 डिग्री सेल्यिस दर्ज किया गया.

उत्तर प्रदेश में आगामी चार-पांच दिनों तक जारी रहेगा उमस भरी गर्मी का दौर, न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज
भीषण गर्मी से बेहाल लोग (Photo Credits: PTI)

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी सहित आस-पास के इलाकों में उमस भरी गर्मी का दौर जारी है. मौसम विभाग के अनुसार अगले चार-पांच दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहने की उम्मीद है. शनिवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में विकसित हो रहा कम दबाव का क्षेत्र मानसून की सुस्ती तोड़ेगा.

राजधानी सहित पूरे प्रदेश में बादलों की आवाजाही जारी है. कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी के आसार बन रहे हैं. फिलहाल चार-पांच दिनों तक कहीं भी तेज बारिश होने की संभावना नहीं दिख रही है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में बादलों की आवाजाही जारी रहेगी. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर भारी बारिश भी हो सकती है.

यह भी पढ़ें : बिहार और आसपास के क्षेत्रों में उमसभरी गर्मी, न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज

शनिवार को आगरा का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस, कानपुर का 26 डिग्री, बरेली का 25 डिग्री, फैजाबाद का 26 डिग्री और मेरठ का 25 डिग्री सेल्यिस दर्ज किया गया. शुक्रवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान सामान्य के मुकाबले दो डिग्री अधिक 36़1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जबकि न्यूनतम 27 डिग्री सेल्यिस रिकार्ड किया गया था.


संबंधित खबरें

Kal Ka Mausam, 24 July 2025: उत्तर भारत से लेकर महाराष्ट्र, गुजरात तक बारिश; जानें आपके राज्य में कल कैसा रहेगा मौसम

Meerut 10 Schools Bomb Threat: मेरठ के 10 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

UP Shocker: लखनऊ के विकल्प खंड में शख्स ने विवाद में होटल कर्मचारी की गोली मारकर की हत्या

Kal Ka Mausam, 23 July 2025: दिल्ली से लेकर यूपी, बिहार, गुजरात तक बारिश; जानें कल आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम

\