लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी समेत अन्य इलाकों में सुबह से ही धूप खिलने के कारण उमस भरी गर्मी का दौर जारी है. मौसम विभाग के अनुसार अभी दो दिनों तक गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है. गुरुवार को लखनऊ का न्यूनतम तापामान 29 डिग्री सेल्सियस है.
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले एक-दो दिनों तक तापमान में बढ़ोत्तरी होगी, जिससे गर्मी में इजाफा होगा. शनिवार से कुछ बदलाव होने के आसार हैं. इस दौरान उमस भरी गर्मी बरकार रहेगी.
यह भी पढ़ें : सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को दिया बड़ा तोहफा, पानी के बकाया बिल किए माफ
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, निम्न दबाव का क्षेत्र ओडिशा और इसके निकट भागों तक पहुंच गया है, जिससे मानसून फिर से प्रभावी हो जाएगा. खासकर मध्य और पूर्वी भारत में इसका असर नजर आएगा. उत्तर प्रदेश के मध्य और पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है.
गुरुवार को आगरा का न्यूनतम तापमान 28 डिग्री, फैजाबाद का 27 डिग्री, झांसी का 26 डिग्री, मेरठ का 28 डिग्री, गोरखपुर का 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. बुधवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 35.5 डिग्री दर्ज किया गया था, जबकि न्यूनतम पारा सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक 27.7 डिग्री दर्ज किया गया था.