HSRP Mandatory in Delhi? दिल्ली में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की होगी जांच, बिना HSRP के कटेगा चालान

अभियान का उद्देश्य है वाहन मालिकों को जल्द से जल्द स्टिकर प्राप्त करने के लिए जागरूक करना है. अभी केवल कारों को ही इस अभियान के दायरे में रखा जाएगा. टू वीलर्स के चालान नहीं किए जाएंगे.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: दिल्ली परिवहन विभाग शहर में "सीमित" ड्राइव लॉन्च करने वाला है, ताकि वाहनों के लिए HSRP और कलर कोडेड स्‍टीकर्स सुनिश्चित करने से संबंधित आदेश का पालन किया जा सके. यह अभियान मंगलवार को नौ जिलों में शुरू होगा. विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) और कलर कोडेड स्‍टीकर्स नियम के तहत वाहनों के मालिकों को पकड़ने के लिए नौ टीमों को तैनात किया जाएगा. हालांकि अभी यह सीमित अभियान होगा और दिल्ली के कुछ इलाकों में ही शुरू किया जाएगा. अभी केवल चार पहिया गाड़ियों (प्राइवेट कार, कमर्शल गाड़ी) पर ही विभाग की नजर रहेगी और स्कूटर, मोटरसाइकल समेत टू वीलर्स को इस अभियान में कवर नहीं किया जाएगा.

अभियान का उद्देश्य है वाहन मालिकों को जल्द से जल्द स्टिकर प्राप्त करने के लिए जागरूक करना है. अभी केवल कारों को ही इस अभियान के दायरे में रखा जाएगा. टू वीलर्स के चालान नहीं किए जाएंगे. परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बड़ी एनफोर्समेंट ड्राइव कब से शुरू होगी, इस बारे में अभी फैसला लिया जाना बाकी है. हालांकि एक एनफोर्समेंट ड्राइव अगले साल जनवरी के पहले सप्ताह में शुरू की जाएगी. आप सरकार अधिक संक्रमण वाले जिलों में कोरोना जांच की संख्या बढ़ाए : दिल्ली उच्च न्यायालय.

कोर्ट और सरकार के आदेशों के अनुसार HSRP और कलर कोडेड स्‍टीकर्स का उपयोग अनिवार्य है. 1 अप्रैल, 2019 से पहले पंजीकृत वाहनों में HSRP और स्टिकर स्थापित होना चाहिए, जबकि नए पंजीकृत वाहनों के लिए परिवहन विभाग ने अक्टूबर में सार्वजनिक नोटिस जारी कर वाहन मालिकों से प्लेट और स्टीकर चिपकाने के लिए कहा था. परिवहन विभाग बार-बार वाहन चालकों को आगाह कर रहा है कि वे एचएसआरपी और रंगीन स्टीकर लगवा लें, अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.

क्या है हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट?

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) एक एक खास तरह की नंबर प्लेट है, जिस पर वाहन के इंजन और चेसिस नंबर होते हैं. हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वाहन सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखकर बनाई गई है. यह नंबर प्रेशर मशीन से लिखा जाता है. ये हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट तीन कलर में है. अगर प्राइवेट कार है तो सफेद रंग पर काले रंग में नंबर होगा. वहीं कमर्शियल गाड़ी के लिए पीले रंग की प्लेट पर काले अक्षरों में नंबर होगा. इलेक्ट्रिक या हाइब्रिड के लिए ये हरे रंग का होगा.

क्या है कलर कोड स्टिकर?

कलर कोड स्टिकर से यह पता चलेगा कि आपकी गाड़ी कौन से फ्यूल से चलती है. यानी पेट्रोल, डीजल या फिर इलेक्ट्रिक कार है.

Share Now

संबंधित खबरें

Weather Forecast Today, January 18: उत्तर भारत में कोहरे और शीतलहर का कहर; दिल्ली-मुंबई समेत बड़े शहरों के लिए क्या है पूर्वानुमान?

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स महिला ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के सामने रखा 167 रनों का टारगेट, शैफाली वर्मा ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का 11वां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\