Howrah Express Blast: बाल्टी में पटाखे ले जाने के कारण हावड़ा मेल में हुआ विस्फोट, 4 लोग हुए घायल, पंजाब से पश्चिम बंगाल जा रही ट्रेन में हादसा
Credit-(Pexels / Wikimedia Commons)

Howrah Express Blast: शनिवार की रात पंजाब के सरहिंद रेलवे स्टेशन के पास हावड़ा मेल के एक बोगी में भीषण विस्फोट हुआ. इस विस्फोट में चार लोग घायल हो गए है. बताया जा रहा है की धमाका पटाखों से भरी प्लास्टिक के बाल्टी में हुआ. सभी घायलों को फतेहगढ़ साहिब सिविल हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है.

जानकारी के मुताबिक़ रात को ट्रेन पंजाब से हावड़ा जा रही थी. इसी दौरान हादसा हो गया. बोगी में धमाका होते ही बोगी में बैठे हुए यात्रियों के बीच अफरा तफरी का माहौल बन गया. बताया जा रहा है की धमाका प्लास्टिक की बाल्टी में हुआ, जिसमें पटाखे भरें हुए थे. पहले पटाखों में चिंगारी उड़ी और उसके बाद आग लगी और फिर धमाका हुआ. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक़ हॉस्पिटल में एडमिट सभी यात्री सुरक्षित है.पुलिस ट्रेन में पटाखे लेकर जाने की जांच में जुट गई है. ये भी पढ़े:Explosion in Rohtak-Delhi Passenger Train: रोहतक-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन में विस्फोट के बाद लगी आग, चार यात्री घायल

बता दें की ट्रेन में कई चीजों को लेकर जाने की पाबंदी होती है. जिसमें पटाखे प्रमुखता से शामिल होते है. बावजूद इसके कई लोग नियमों को नजरअंदाज करते हुए चोरी चुपके से पटाखे ले जाते है और इसी कारण इस तरह के हादसे सामने आते है. ट्रेन की बोगी में धमाके के बाद करीब आधे घंटे तक ट्रेन सरहिंद रेलवे स्टेशन पर रुकी रही.