Weather Forecast Tomorrow: देशभर में मानसून का आगमन हो चुका है. कई राज्यों में हो रही झमाझम बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिलने लगी है. आज भी दिल्ली, हरियाणा, यूपी, उत्तराखंड और पूर्वोत्तर के राज्यों में कई जगहों पर बारिश हो रही है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 3 जुलाई का पूर्वानुमान जारी कर दिया है. आईएमडी के मुताबिक, कल दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है. उत्तराखंड में 6 जुलाई तक अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं.
आईएमडी वैज्ञानिक सोमा सेन ने बताया कि सौराष्ट्र, कच्छ, गोवा और मध्य प्रदेश के क्षेत्रों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. गुजरात के लिए रेड अलर्ट और भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. उत्तर भारत में भारी बारिश की उम्मीद है. हरियाणा, पश्चिमी यूपी और उत्तराखंड के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली में मध्यम बारिश की उम्मीद है. उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, बिहार, असम, मेघालय में बारिश जारी रहेगी.
ये भी पढे़ं: Delhi Weather Update: दिल्ली में भारी बारिश की संभावना- मौसम विभाग
IMD ने इन राज्यों के लिए जारी किया बारिश का अलर्ट
#WATCH | Delhi: IMD scientist Soma Sen says, "Orange alert has been issued for Saurashtra, Kutch, Goa, regions of Madhya Pradesh. A red alert and warning of heavy rainfall has been issued for Gujarat...Heavy rainfall is expected in North India. An orange alert has been issued for… pic.twitter.com/5lxczmania
— ANI (@ANI) July 2, 2024
कल इन राज्यों में हो सकती है बारिश
वहीं, मौसम का आकलन करने वाली एजेंसी स्काईमेट ने भी कल यानी 3 जुलाई के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है. स्काईमेट के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश की तलहटी, उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा और उत्तराखंड में मध्यम से भारी बारिश संभव है. पूर्वोत्तर भारत, बिहार, झारखंड, दिल्ली, गुजरात, तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़ और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. गंगीय पश्चिम बंगाल, पूर्वी राजस्थान, ओडिशा, केरल, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, आंतरिक कर्नाटक और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. जम्मू कश्मीर, लद्दाख, रायलसीमा, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और तमिलनाडु में हल्की बारिश की संभावना है.