Weather Forecast Tomorrow: उत्तर-पूर्व भारत को छोड़कर देशभर में भारी बारिश का दौर शुरू हो चुका है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, केरल और पूर्वोत्तर के राज्यों में लैंडस्लाइड और बाढ़ की खबरें में भी सामने आई हैं. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 3 अगस्त के का पूर्वानुमान जारी कर दिया है. आईएमडी ने बताया कि कल पूर्वी मध्य प्रदेश, पश्चिमी मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण, गोवा और गुजरात भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा अगले 3-4 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में मानसून सक्रिय रहने के आसार हैं.
भारतीय समयानुसार, आज सुबह साढ़े 5 बजे गुजरात, पश्चिमी बंगाल और समीपवर्ती झारखंड के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना, जो अगले 24 घंटों के दौरान झारखंड और समीपवर्ती क्षेत्रों में दबाव के रूप में तीव्र हो सकता है.
कैसा रहेगा कल का मौसम?
West Madhya Pradesh on 03rd& 04th; Gujarat Region, Konkan & Goa on 03rd; East Rajasthan on 04th August.
2) Monsoon is likely to be active over Northwest, Central & East India during next 3-4 days. pic.twitter.com/rqghvXr5iW
— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 2, 2024
झारखंड में बन रहा है दबाव का क्षेत्र
A low pressure area formed over GWB and adjoining Jharkhand in the morning 0530 hrs IST and persisted over the same region at 0830 hrs IST of today, It is likely to move west-northwestwards and intensified into a depression over Jharkhand and neighbourhood during next 24 hours. pic.twitter.com/YuTGbujHc8
— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 2, 2024
इसी तरह मौसम का आकलन करने वाली एजेंसी स्काईमेट ने भी 3 अगस्त के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है. स्काईमेट के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, झारखंड उत्तरी छत्तीसगढ़ और पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश संभव है. सिक्किम, असम, पश्चिम बंगाल, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, उत्तर तेलंगाना, दक्षिण और पश्चिमी राजस्थान, पूर्वी गुजरात, कोकण, गोवा, तटीय कर्नाटक और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. पूर्वोत्तर भारत, बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, उत्तरी राजस्थान, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, मराठवाड़ा, केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. लद्दाख, पंजाब के पश्चिमी हिस्सों, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और आंतरिक कर्नाटक में हल्की बारिशके आसार हैं.