Weather Forecast For 27 August: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कल यानी 28 अगस्त के लिए मौसम का पूर्वीनुमान जारी कर दिया है. आईएमडी ने बुधवार को गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ में भारी बारिश की संभावना जताई है. इसके लिए बारिश का रेड अलर्ट भी जारी किया है. इसके अलावा गुजरात के अन्य जिलों, कर्नाटक के तटीय क्षेत्र, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने दिल्ली, यूपी, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश और हरियाणा समेत तमाम राज्यों में भी बारिश की संभावना जताई है.
कल का मौसम दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में हल्की से भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान 34 तो वहीं न्यूनतम तापमान 23 डिग्री तक जा सकता है.
यहां जानें 28 अगस्त का पूर्वानुमान
Rainfall Warning : 28th August 2024
वर्षा की चेतावनी : 28th अगस्त 2024#rainfallwarning #IMDWeatherUpdate #rainfall #gujarat #karnataka #andaman #nicobar @moesgoi @ndmaindia @airnewsalerts @DDNewslive@IMDAHMEDABAD @PIBAhmedabad @KarnatakaSNDMC pic.twitter.com/KfzdV1IZDM
— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 27, 2024
कल का मौसम उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में बुधवार को मिलाजुला मौसम देखने को मिलेगा. पूर्वी यूपी में कल मौसम साफ रहेगा. यहां 31 अगस्त तक बारिश की कोई संभावना नहीं है. पश्चिमी यूपी में भी कल और आने वाले दिनों में भी मौसम साफ रहेगा.
कल का मौसम राजस्थान: राजस्थान में बुधवार को मौसम का मिलाजुला रुख देखने को मिलेगा. यहां पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्रों में कल बारिश का येलो अलर्ट है. हालांकि, उसके बाद मौसम साफ रहेगा.
कल का मौसम मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश में अभी कुछ दिन बारिश का दौर जारी रहेगा. कल भोपाल, दमोह, छिंदवाड़ा, गुना, ग्वालिय,र मंडला, इंदौर, जबलपुर, रीवा और सतना समेत कई जिलों में कल गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है.
कल का मौसम बिहार: बिहार के कई जिलों में बुधवार को बारिश की संभावना है, कल बेगुसराय, छपरा, जमुई, गया, खगरिया, मधुबनी, पटना, नालंदा और नवादा में भी गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.
कल के मौसम पर स्काईमेट ने क्या कहा?
वहीं, मौसम का आकलन करने वाली एजेंसी स्काईमेट ने भी बुधवार, 28 अगस्त के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है. स्काईमेट के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान सौराष्ट्र, कच्छ और गुजरात क्षेत्र के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, पश्चिम बंगाल में गंगा के मैदानी क्षेत्र, ओडिशा के कुछ हिस्सों, उत्तरी छत्तीसगढ़, पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, कोंकण और गोवा तथा तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, उत्तर आंतरिक कर्नाटक, लक्षद्वीप, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. लद्दाख, उत्तर-पश्चिमी राजस्थान, मराठवाड़ा, तटीय आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में हल्की बारिश संभव है.