Weather Forecast Tomorrow: देशभर में मानसून अब अपने आखिरी चरण में है. सभी राज्यों में बारिश का असर अब धीरे-धीरे कम हो रहा है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कल यानी 25 अगस्त के लिए मौसम का पूर्वीनुमान जारी कर दिया है. आईएमडी ने रविवार को नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और गुजरात के लिए बारिश का रेड अलर्ट, जबकि सौराष्ट्र व कच्छ, पूर्वी राजस्थान, असम व मेघालय, झारखंड, कोकण व गोवा, मध्य महाराष्ट्र, पूर्वी मध्य प्रदेश, पश्चिमी मध्य प्रदेश और बंगाल के गंगातटीय इलाकों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
वहीं मौसम का आकलन करने वाली एजेंसी स्काईमेट ने भी 25 अगस्त, रविवार के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है. स्काईमेट के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल के गंगीय क्षेत्र, दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में मध्यम से भारी बारिश संभव है.
कैसा रहेगा कल का मौसम?
Rainfall Warning : 25th August 2024
वर्षा की चेतावनी : 25th अगस्त 2024#rainfallwarning #IMDWeatherUpdate #rainfall #Gujarat #Nagaland #Mizoram #Manipur #Tripura pic.twitter.com/GzODodOmtD
— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 23, 2024
इसके अलावा तटीय कर्नाटक, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो बार भारी बारिश हो सकती है. शेष पूर्वोत्तर भारत, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल और लक्षद्वीप में हल्की बारिश के आसार हैं.