Weather Forecast Tomorrow: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले तीन दिनों तक देश के दक्षिणी भागों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. आईएमडी के मुताबिक, 16 अगस्त से लेकर 18 अगस्त तक केरल, लक्षद्वीप, तमिलनाडु और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा अगले पांच दिनों के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और पूर्वी भारत में भी भारी बारिश संभव है. हरियाणा, राजस्थान और पूर्वोत्तर भारत में अगले तीन से चार दिनों के दौरान भारी बारिश का अनुमान है.
सप्ताह के अंत तक मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और दिल्ली में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में 19 अगस्त तक बहुत भारी बारिश का हो सकती है.
ये भी पढें: Weather Forecast Tomorrow: कैसा रहेगा कल का मौसम? यहां जानें 15 अगस्त का पूर्वानुमान- VIDEO
कैसा रहेगा कल का मौसम?
Daily Weather Briefing English (15.08.2024)
YouTube : https://t.co/FXiZm1DQis
Facebook : https://t.co/3Vh8p70u6P#weatherupdate #rainfall #rainalerts #rain #monsoonupdate #IMDWeatherUpdate@moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts pic.twitter.com/3hUkn8i3wH
— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 15, 2024
मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए दिल्ली में बारिश का 'येलो अलर्ट' जारी किया है. शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है. पश्चिम बंगाल और झारखंड में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन का प्रभाव देखने को मिल सकता है. इससे दोनों राज्यों के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में शनिवार के बाद बारिश की तीव्रता में कमी आने के आसार हैं.