Delhi: कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की क्या है तैयारी? स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया

कोरोना की तीसरी लहर पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, दिल्ली सरकार तीसरी लहर के लिए पूरी तैयारी कर रही है. इस बार हम 37,000 बेड का इंतजाम कर रहे जिसमें 12,000 ICU बेड होंगे और ऑक्सीजन की भी पूरी तैयारी की जा रही है.

दिल्ली (Photo: PTI)

दिल्ली: राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना (COVID-19) की दूसरी लहर का कहर अब खत्म होता दिख रहा है. बीते 24 घंटों के दौरान राजधानी में 17 नए मामले सामने आये लगातार दूसरे दिन भी कोई कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई. इस दौरान 41 लोग कोरोना से ठीक हुए दिल्ली में अब संक्रमण की दर 0.04 प्रतिशत रह गई है. हालांकि कोरोना का खतरा पूरी तरह टला नहीं है. संभावित तीसरी लहर का खतरा देश पर बना हुआ है. केंद्र और राज्य सरकार तीसरी लहर से निपटने की कोशिशों में जुटी है. Vaccine Slot on WhatsApp: अब व्हाट्सऐप के जरिए बुक करें वैक्सीन स्लॉट, ये रहा तरीका.

कोरोना की तीसरी लहर पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, दिल्ली सरकार तीसरी लहर के लिए पूरी तैयारी कर रही है. इस बार हम 37,000 बेड का इंतजाम कर रहे जिसमें 12,000 ICU बेड होंगे और ऑक्सीजन की भी पूरी तैयारी की जा रही है. बच्चों के लिए भी अलग से तैयारी की जा रही है.

भयावह थी कोरोना की दूसरी लहर 

बता दें कि दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर ने भयंकर तबाही मचाई थी. राजधानी में महामारी की दूसरी लहर काफी भयावह रही थी और हजारों लोगों की जान संक्रमण की वजह से चली गई थी. वहीं, अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी ने मरीजों की पीड़ा को और बढ़ा दिया था.

दिल्ली में 20 अप्रैल को संक्रमण के 28,395 मरीज मिले, जो कि महामारी के देश में दस्तक देने के बाद से सबसे ज्यादा हैं.  इसलिए केजरीवाल सरकार अब तीसरी लहर के लिए पहले ही पूरी तरह तैयार होना चाहती थी, ताकि वक्त पर संक्रमितों को सही इलाज मिल सके और स्थिति खराब न हो.

अक्टूबर में पीक पर होगी तीसरी लहर 

कोरोना की तीसरी लहर को लेकर अब तक कई स्टडी की जा चुकी हैं. एक स्टडी के अनुसार कोरोना की तीसरी लहर इस महीने आ सकती है और अक्टूबर तक यह अपने पीक पर पहुंच सकती है. एक स्टडी में यह भी दावा किया गया है कि तीसरी लहर दूसरी लहर की तरह अत्यंत विनाशकारी नहीं होगी.

विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना नियमों का पालन जैसे मास्क पहनकर, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर और भीड़ में जाने से बचा जाए तो तीसरी लहर का खतरा कम किया जा सकता है.

Share Now

\