Hot Weather Warning: ओडिशा में झुलसाने वाली गर्मी से जल्द नहीं मिलने वाली राहत, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
अप्रैल की शुरुआत में ही ओडिशा में गर्मी अपने चरम पर है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले पांच दिनों तक इस भीषण गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है.
भुवनेश्वर: अप्रैल की शुरुआत में ही ओडिशा में गर्मी अपने चरम पर है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले पांच दिनों तक इस भीषण गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग ने बताया की प्रदेश भर में तापमान बढ़ेगा और लू की स्थिति भी जारी रहेगी. मौसम विभाग ने कहा, ओडिशा में हीटवेव चल रही है, आठ स्थानों पर तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया है. IMD ने ओडिशा में अगले पांच दिनों तक अलर्ट जारी किया है. Heatwave Alert: गोवा में भीषण गर्मी का सितम, 8 अप्रैल तक हीटवेव का अलर्ट, बचाव के लिए सरकार ने जारी की एडवाइजरी.
आईएमडी भुवनेश्वर के वरिष्ठ वैज्ञानिक उमा शंकर दास ने कहा, "...इस स्थिति को देखते हुए, हम अनुमान लगा रहे हैं कि उत्तरी तटीय ओडिशा के कुछ हिस्सों में गर्मी बढ़ने की संभावना है. हमने अगले 5 दिनों के लिए गर्म और आर्द्र मौसम की स्थिति के रूप में येलो अलर्ट जारी की है. आम जनता के लिए भी एडवाइजरी जारी की गई है क्योंकि लंबे समय तक इस गर्मी में रहना कमजोर लोगों, विशेषकर बच्चों, बीमार लोग, बुजुर्ग और गर्भवती महिलाओं के लिए बहुत बुरा है."
IMD का अलर्ट
मौसम विभाग ने बताया कि राज्य के अधिकांश इलाकों में दिन का तापमान 40 डिग्री या उससे अधिक दर्ज किया जाएगा और रात का तापमान भी सामान्य से 5 से 6 डिग्री अधिक रहेगा. यह भीषण गर्मी की एक असहनीय स्थिति होगी.
बदला स्कूल का टाइम
चिलचिलाती गर्मी के बीच ओडिशा में कक्षा 1 से 12 तक पढ़ने वाले छात्रों के लिए सुबह का स्कूल आज (2 अप्रैल) से शुरू हो गया है. कक्षाएं सुबह 7 बजे शुरू हुईं और 11.30 बजे तक जारी रहेंगी. आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में बढ़ते तापमान को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.