पणजी: गोवा मौसम विभाग ने मंगलवार को राज्य में हीटवेव का अलर्ट जारी किया. मौसम विभाग ने लेटेस्ट अपडेट में बताया की राज्य में 8 अप्रैल तक लू चलने का अनुमान है. हीटवेव की स्थिति से निपटने के लिए राज्य सरकार ने एक एडवाइजरी जारी की है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एडवाइजरी पोस्ट की है जिसमें लिखा है. स्वास्थ्य सेवा निदेशालय, गोवा द्वारा अत्यधिक गर्मी/हीटवेव सलाह। यदि आप लू के लक्षणों का अनुभव कर रहे हैं, तो कृपया निकटतम स्वास्थ्य केंद्र या जिला अस्पताल में तत्काल सहायता लें. Heatwave Alert: इस बार लंबे समय तक रहेगा लू का प्रकोप, अप्रैल से जून के बीच पड़ेगी झुलसाने वाली गर्मी.
गोवा सरकार ने अपनी एडवाइजरी में लोगों से पर्याप्त पानी पीने और डिहाइड्रेशन से बचने के लिए कहा है. सरकार ने लोगों से दिन में बाहर निकलते समय सावधानी बरतने को कहा है. सरकार ने कहा, यदि आप लू के लक्षणों का अनुभव कर रहे हैं, तो कृपया निकटतम स्वास्थ्य केंद्र या जिला अस्पताल में तत्काल सहायता लें.”
यहां देखें गोवा सरकार की एडवाइजरी
Extreme Heat/Heatwave Advisory by Directorate of Health Services, Goa. If you are experiencing heatwave symptoms, please seek immediate assistance at the nearest health center or district hospital. pic.twitter.com/CJjBmbaTTP
— VishwajitRane (मोदी का परिवार) (@visrane) April 2, 2024
एडवाइजरी में कहा गया है, ‘‘ वैसे तो कभी भी किसी व्यक्ति को गर्मी से बेचैनी एवं अन्य समस्याएं हो सकती हैं, लेकिन कुछ लोगों को अन्य लोगों की तुलना में अधिक खतरा होता है और उनपर अतिरिक्त ध्यान दिया जाना चाहिए.’’
आईएमडी ने कहा कि मंगलवार को गोवा में शुष्क मौसम रहा, पणजी में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत में अप्रैल से जून की अवधि के दौरान अत्यधिक गर्मी का अनुभव होने की संभावना है और मध्य और पश्चिमी प्रायद्वीपीय भागों पर इसका सबसे बुरा प्रभाव पड़ेगा.