Jharkhand's Minor Tribal Girl Rape Case: सुकमा में मासूम से दुष्कर्म करने वाला निकला छात्रावास कर्मी का पति
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के छात्रावास में रहने वाली छह साल की मासूम को हवस का शिकार बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी कोई और नहीं बल्कि छात्रावास की महिला कर्मचारी का पति है.
सुकमा, 27 जुलाई: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के छात्रावास में रहने वाली छह साल की मासूम को हवस का शिकार बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है आरोपी कोई और नहीं बल्कि छात्रावास की महिला कर्मचारी का पति है. यह भी पढ़े: Deoghar Crime News: देवघर के विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेले में हथियारों के बल पर अवैध वसूली कर रहा था आपराधिक गिरोह, 10 गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक किरण चौहान ने संवाददाताओं को बताया कि जिले के एर्नाबोर थाना क्षेत्र के पोंटाकेबिन छात्रावास में छह वर्षीय छात्रा के साथ दुष्कर्म किया गया था इस मामले में पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी और जांच करने के बाद आवासीय विद्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मी के पति राजू को गिरफ्तार किया गया.
पीड़िता ने आरोपी की शिनाख्त भी की है बता दें कि इस घटना को लेकर खूब हंगामा भी हुआ जिस छात्रावास में छात्रा रहती है उसमें कई सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं मगर सभी बंद हैं इसके चलते पुलिस को आरोपी की तलाश के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.