
Horse Racing Banned: दहानू में 2 फरवरी को बीच फेस्टिवल होनेवाला था. जिसके लिए अवैध तरीके से घोड़ों की रेस की जानेवाली थी. लेकिन पेटा इंडिया की शिकायत के बाद इस पर पुलिस ने रोक लगा दी है. इसकी जानकारी पेटा इंडिया ने अपने पेज से दी है. बताया जा रहा है कि इस आयोजन की जानकारी मिलने के बाद पेटा इंडिया ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी. जिसके बाद इसको रोक दिया गया है.
इसको लेकर पेटा इंडिया ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि ,' दौड़ में इस्तेमाल किए जानेवाले घोड़ो को चाबुक से मारा जाता है और उन्हें तेज रफ़्तार से दौड़ने के लिए मजबूर किया जाता है और जिसके कारण ये बेजुबान जानवर कई बार घायल भी हो जाते है. इस वीडियो को सोशल मीडिया ' एक्स' पर @fpjindia नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:VIDEO: अजगर के साथ क्रूरता! ग्रेटर नोएडा के कार्यक्रम में कलाकार ने अजगर के मुंह को दांतों तले दबाया, PETA के दखल के बाद वन विभाग ने की कार्रवाई
दहानू में घोड़ों की रेस पर लगी रोक
#Maharashtra: Illegal Horse Race Event At Dahanu Beach Cancelled After PETA India Alerts Police#Palghar #PalgharNews #Dahanu @dhairyagajara pic.twitter.com/zUVUkTAvI5
— Free Press Journal (@fpjindia) February 4, 2025
वीडियो डालकर किया जा रहा था आयोजन
उत्सव में आयोजकों ने घोड़ों की रेस का वीडियो डालते हुए इसका प्रमोशन किया था. जिसमें आयोजन की तारीख और फ़ीस को लेकर जानकारी दी गई थी. समंदर किनारे पर इसका आयोजन होने वाला था.
पेटा की जानकारी
रेस के दौरान घोड़ों को चाबुक से मारा जाता है, जिसके कारण वे कई बार घायल भी हो जाते है. पेटा ने बताया है की साल 2016 में राजस्थान हाई कोर्ट ने भारतीय पशु कल्याण बोर्ड की एक रिपोर्ट की समीक्षा करने के बाद राजस्थान में तांगा दौड़ पर प्रतिबंध लगा दिया था. रिपोर्ट में बताया गया था कि घोड़ों को क्रूरता का सामना करना पड़ता है जब उन्हें शोरगुल वाले वाहनों और लोगों के बीच दौड़ने के लिए मजबूर किया जाता है, जिससे वे डर और परेशानी महसूस करते हैं.