Uttar Pradesh Accident: उत्तरप्रदेश के रामपुर में आज एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है. जिसमें दो बसों की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई तो वही 49 घायल हो गए है. सभी घायलों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. जानकारी के मुताबिक़ प्राइवेट बस में सवार लोग हरिद्वार से वापस सीतापुर जा रहे थे.
इसी दौरान मिलक हाईवे पर रिलायंस पेट्रोल पंप के पास दोनों बसों की आमने-सामने से टक्कर हो गई. इस घटना के बाद मौके पर पहुंचकर जिलाधिकारी और एसपी ने व्यवस्था को संभाला और हॉस्पिटल जाकर घायलों से मिले. ये भी पढ़े :Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में कैब खाई में गिरी, दो लोगों की मौत
देखें वीडियो :
@Rampur Major #accident in Rampur, #Roadways bus and Volvo bus collided, 3 people died, 49 people #injuredear in both the buses, case of #Milkpolice station area.@rampur @rampurpolice @rampur @accident pic.twitter.com/XpFFH7Ydx6
— Asif Ansari (@Asifansari9410) July 22, 2024
घटना स्टेशन मिलक नगर की है. यहां से गुजरनेवाले हाईवे पर सुबह करीब साढ़े चार बजे रोडवेज की बस और एक प्राइवेट बस में जोरदार टक्कर हो गई. ये टक्कर इतनी जबरदस्त थी, दोनों ही गाडियां इसमें चकनाचूर हो गई. दोनों बसों में करीब 100 से ज्यादा यात्री शामिल थे. जिनमें से 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बताया जा रहा है की 49 यात्री घायल हो गए है. सभी घायलों को हॉस्पिटल में भेजा गया है, जहां उनका इलाज जारी है.