UP में खौफनाक मर्डर, छात्र को पीटकर 500 मीटर तक दौड़ाया, फिर गोली मारकर की हत्या

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 19 वर्षीय बीबीए छात्र की बेरहमी से हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान अमोघ सेठ के रूप में हुई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, 22 वर्षीय युवक अनमोल पुरी ने अपने पांच साथियों के साथ मिलकर अमोघ से पहले बुरी तरह पीटा और फिर उसे लगभग 500 मीटर तक दौड़ाया. अंततः उसे गोली मार दी गई.

बुक स्टोर में घुसकर भी नहीं बचा सके जान

घटना तब हुई जब अमोघ सेठ अपनी जान बचाने के लिए एक बुक स्टोर में घुसा. लेकिन आरोपियों ने वहां भी उसका पीछा किया और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. गोली सीधे अमोघ के सीने में लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. गोलीबारी में एक दुकान सहायक भी घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

मुख्य आरोपी फरार, दो हिरासत में

इस जघन्य हत्या का मुख्य आरोपी अनमोल पुरी उर्फ बाला बताया जा रहा है, जो एक अधिवक्ता का सहायक है. मृतक अमोघ सेठ के पिता भरत सेठ लखीमपुर शहर में एक इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम के मालिक हैं. पुलिस ने इस मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है.

लखीमपुर खीरी के एसएसपी संकल्प शर्मा के अनुसार, "मुख्य आरोपी अनमोल पुरी फरार है, जबकि उसके चार-पांच अन्य साथी भी शामिल थे. उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है और दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है."

पुरानी रंजिश बनी मौत की वजह

पुलिस जांच में सामने आया कि रविवार को अमोघ सेठ और अनमोल पुरी के बीच किसी बात को लेकर बहस हुआ था. बताया जा रहा है कि अमोघ ने अनमोल का अपमान कर दिया था, जिसके बाद अनमोल ने उससे बदला लेने की ठानी. यह घटना लखीमपुर खीरी जिले के मिश्राना पुलिस चौकी क्षेत्र के पास हुई. पुलिस ने मुख्य आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीमें गठित कर दी हैं और मामले की गहराई से जांच जारी है.