UP: सहारनपुर में खौफनाक वारदात! बीजेपी नेता योगेश रोहिला ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों को मारी गोली, दो बेटे और बेटी की मौत (Watch Video)
Representative Image

Saharanpur Shocker: सहारनपुर के गंगोह क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली खबर आई है. यहां भाजपा नेता योगेश रोहिला ने अपनी पत्नी और तीन मासूम बच्चों की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद उसने खुद ही पुलिस को फोन कर बताया कि उसने अपने परिवार को गोली मार दी है. इस दुखद घटना में भाजपा नेता की 11 वर्षीय बेटी श्रद्धा, 4 वर्षीय बेटे शिवांश और 6 वर्षीय बेटे देवांश की मौत हो गई.

अस्पताल में उपचार के दौरान तीनों की मौत हो गई, जबकि पत्नी नेहा (32) गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है.

ये भी पढें: Liquor Caught in Saharanpur: होली से पहले सहारनपुर में शराब का बड़ा जखीरा पकड़ा, जीएसटी विभाग ने की बड़ी कार्रवाई, ट्रक ड्राइवर फरार

बीजेपी नेता योगेश रोहिला ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों को मारी गोली

(वीडियो में विचलित करने वाले दृश्य हैं, दर्शक अपने विवेकानुसार देखें)

घर में ही बरपाया कहर

बताया जा रहा है कि बीजेपी नेता ने अपने घर के अंदर ही इस वारदात को अंजाम दिया. उसने अपने पत्नी और बच्चों को बेहद करीब से गोली मारी. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बच्चों की हालत बेहद नाजुक हो चुकी थी.

मानसिक तनाव में था BJP नेता?

पुलिस के मुताबिक, आरोपी योगेश रोहिला पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव में था. उसका इलाज भी चल रहा था. उसने इस वारदात को अपनी लाइसेंसी पिस्टल से अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया और उसे थाने ले जाकर पूछताछ कर रही है.

इलाके में फैला मातम

इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. जिसने भी इस खौफनाक वारदात के बारे में सुना, वह हैरान रह गया. परिवार के करीबियों का रो-रोकर बुरा हाल है.

पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर ऐसा खौफनाक कदम उठाने के पीछे क्या वजह थी.

img