अमरावती में बीजेपी की उम्मीदवार नवनीत राणा के प्रचार सभा में गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा की ,' 70 वर्षों तक इन्होने धारा 370 को गोद में उठाकर रखा. इसे हमनें हटाया. शाह ने कहा की ,' जब मैं धारा 370 हटाने का बिल लेकर आया तो राहुल गांधी ने पार्लियामेंट में मुझसे कहा की ,' 370 मत हटाईये, खून की नदियां बह जाएंगी, 5 साल हो गए खून की नदियां तो छोड़ों आज तक किसी की एक कंकड़ तक चलाने की हिम्मत नहीं हुई. यह भी पढ़े :VIDEO: सोनिया गांधी के डर से रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में नहीं आए उद्धव ठाकरे, विपक्ष पर अमित शाह का तीखा हमला
देखें वीडियो :
#WATCH अमरावती (महाराष्ट्र): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "...राहुल गांधी कहते थे कि अनुच्छेद-370 हटी, तो देश में खून की नदियां बह जाएंगी। 5 साल हो गए खून की नदियां तो छोड़ों आज तक किसी की एक कंकड़ तक चलाने की हिम्मत नहीं हुई। पीएम मोदी ने अनुच्छेद-370 हटाकर इस देश से… pic.twitter.com/PkjmhQbPm0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2024











QuickLY