Amravti:राहुल गांधी पर बरसे गृहमंत्री अमित शाह,कहा - 370 को हटाने के लिए कर रहे थे मना -Video
Credit -ANI

अमरावती में बीजेपी की उम्मीदवार नवनीत राणा के प्रचार सभा में गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा की ,' 70 वर्षों तक इन्होने धारा 370 को गोद में उठाकर रखा. इसे हमनें हटाया. शाह ने कहा की ,' जब मैं धारा 370 हटाने का बिल लेकर आया तो राहुल गांधी ने पार्लियामेंट में मुझसे कहा की ,' 370 मत हटाईये, खून की नदियां बह जाएंगी, 5 साल हो गए खून की नदियां तो छोड़ों आज तक किसी की एक कंकड़ तक चलाने की हिम्मत नहीं हुई. यह भी पढ़े :VIDEO: सोनिया गांधी के डर से रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में नहीं आए उद्धव ठाकरे, विपक्ष पर अमित शाह का तीखा हमला

देखें वीडियो :