Holi 2025: मथुरा में होली की धूम, वृंदावन के प्रेम मंदिर और कृष्ण जन्मस्थान मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं ने जमकर उडाए गुलाल; देखें VIDEO
देशभर में रंगों का त्योहार होली की धूम मची हुई है। लोग सुबह से ही एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली खेल रहे हैं. होली की धूम उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के वृंदावन स्थित प्रेम मंदिर और कृष्ण जन्मस्थान मंदिर के बाहर भी देखी गई, जहां मंदिर के बाहर श्रद्धालु इकट्ठा होकर एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली खेल रहे थे

देशभर में रंगों का त्योहार होली की धूम मची हुई है. लोग सुबह से ही एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली खेल रहे हैं. होली की धूम उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के वृंदावन स्थित प्रेम मंदिर और कृष्ण जन्मस्थान मंदिर के बाहर भी देखी गई, जहां मंदिर के बाहर श्रद्धालु इकट्ठा होकर एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली खेल रहे थे. मथुरा मे होली खेलने का यह सिलसिला पूरे दिन चलता रहेगा.
कृष्ण जन्मस्थान मंदिर के बाहर भी श्रद्धालुओं ने खेली होली
वहीं, मथुरा स्थित श्री कृष्ण जन्मस्थान मंदिर के बाहर भी होली का उत्साह देखने को मिला, श्रद्धालु इस धार्मिक स्थल पर एकत्रित होकर रंगों और गुलाल के साथ होली का पर्व मनाते हुए नजर आए। इस मौके पर भक्तों ने भगवान श्री कृष्ण की पूजा के साथ-साथ पारंपरिक होली गीतों की धुन पर रंगों की मस्ती का आनंद लिया. यह भी पढ़े: Holi 2025 Greetings: शुभ होली! इन शानदार WhatsApp Stickers, GIF Images, HD Wallpapers, Photo SMS के जरिए सबको दें पर्व की बधाई
वृंदावन के प्रेम मंदिर के बाहर र श्रद्धालुओं ने खेली होली
मथुरा में होली की धूम
मथुरा की होली क्यों प्रसिद्ध है?
होली की बात करें उत्तर प्रदेश में तो होली खेली जाती है, लेकिन मथुरा एक ऐसा शहर है, जहां की होली सबसे प्रसिद्ध है। यह शहर भगवान श्री कृष्ण की जन्मभूमि है, और यहां की होली विशेष रूप से कृष्ण भक्तों के बीच मनाई जाती है। मथुरा की होली में पारंपरिक रासलीला, रंगों की धूम, धार्मिक गीत-संगीत और श्रद्धालुओं का उत्साह होता है। इसके अलावा, मथुरा और वृंदावन में होली के समय लट्ठमार होली भी खेली जाती है, जहां महिलाएं पुरुषों को रंगों से खेलते हुए लाठियों से मारती हैं।