Holi And Jumma Namaz: संभल में होली और जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट पर पुलिस, सुरक्षा के लिए अर्धसैनिक बलों का फ्लैग मार्च (Watch Video)

संभल की सुरक्षा अर्धसैनिक बलों के हाथों में दे दिया गया है. सुरक्षा के लिहाज से सुबह से ही अर्धसैनिक बल के जवान फ्लैग मार्च कर रहे हैं. हालांकि, सुरक्षा की दृष्टि से जुमे की नमाज का समय बदलकर ढाई बजे कर दिया गया है ताकि जुमे की नमाज के साथ होली का त्योहार शांति और सद्भाव के साथ मनाया जा सके.

Holi And Jumma Namaz: संभल में होली और जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट पर  पुलिस, सुरक्षा के लिए अर्धसैनिक बलों का फ्लैग मार्च (Watch Video)

Holi And Jumma Namaz: उत्तर प्रदेश में होली का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. लेकिन होली और रमजान के जुमे की नमाज एक दिन पड़ने के कारण प्रशासन अलर्ट है. खासकर संवेदनशील जिलों में संभल सहित अन्य जिलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई हैं. दोनों समुदायों के बीच किसी भी प्रकार के टकराव से बचने के लिए संभल की सुरक्षा में सुरक्षा अर्धसैनिक बल तैनात कर दिए गए हैं. सुरक्षा के लिहाज से सुबह से ही अर्धसैनिक बल के जवान फ्लैग मार्च कर रहे हैं. हालांकि, सुरक्षा की दृष्टि से जुमे की नमाज का समय बदलकर ढाई बजे कर दिया गया है. ताकि जुमे की नमाज के साथ होली का त्योहार शांति और सद्भाव के साथ मनाया जा सके.

वहीं इससे पहले होली को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के बारे में डीएम राजेंद्र पैंसिया ने कहा, "संभल में सब कुछ सामान्य है. दोनों पक्षों की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं. होली के दिन संभल में मस्जिदों को ढंकने वाली खबर पर डीएम ने कहा, "इस पर मैं सभी का कन्फ्यूजन दूर करना चाहता हूं. हमने मस्जिदों को ढंकवाया नहीं है, बल्कि सभी को कहा था कि सामान्य और सौहार्द्रपूर्ण रूप से जैसे पहले होली मनती आई है, वैसे ही अभी भी मनानी चाहिए. लेकिन नौ मस्जिदों ने अपनी दीवारों को ढंका है. . यह भी पढ़े: UP Police on Holi: होली त्योहार को लेकर एक्शन में यूपी पुलिस, नई परंपरा की इजाजत नहीं, उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी, यहां पढ़ें निर्देश की प्रमुख बातें

संभल में अर्धसैनिक बलों ने का फ्लैग मार्च

64 सालों बाद होली और रमजान में जुमे की नमाज एक ही दिन!

यह पहला अवसर है जब 64 सालों बाद रमजान के महीने में जुमे की नमाज और होली का पर्व एक ही दिन पड़ रहा है। इस विशेष परिस्थिति को देखते हुए संभल सहित प्रदेश के अन्य संवेदनशील जिलों में प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। इसके अलावा, भाईचारे की बैठकें भी आयोजित की जा रही हैं ताकि सभी समुदाय मिलकर इस दिन को शांति से मना सकें.

अलीगढ़ विश्वविद्यालय में होली मिलन समारोह

विवादों के बीच आज अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में होली मिलन समारोह आयोजित किया जाएगा। यह समारोह एनआरएससी क्लब में सुबह 11 बजे से 3 बजे तक होगा. इस कार्यक्रम के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने अनुमति दे दी है. लोग यहां पहुंचना शुरू हो गए हैं और यह कार्यक्रम शांति और सद्भाव के साथ आयोजित किया जाएगा.

यूपी के 13 जिलों में नमाज का समय बदला

उत्तर प्रदेश में टकराव की स्थिति को देखते हुए यूपी के 13 जिलों में जुमे की नमाज का समय बदल दिया गया है। जिन जिलों में नमाज का समय बदला गया है, उनमें संभल के अलावा शाहजहांपुर, जौनपुर, मिर्जापुर, ललितपुर, औरैया, लखनऊ, मुरादाबाद, रामपुर, उन्नाव, बरेली, अमरोहा और अयोध्या शामिल हैं.

सुरक्षा के कड़े इंतेजाम

प्रदेशभर में सुरक्षा बढ़ाने के साथ-साथ पुलिस और प्रशासन ने कड़ी निगरानी भी शुरू कर दी है. ड्रोन से निगरानी, पुलिस की तैनाती और अर्धसैनिक बलों की मदद से लोगों पर पैनी नजर रखी जाएगी. ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके और दोनों समुदायों के बीच शांति बनी रहे.


संबंधित खबरें

Holi 2025: सलमान खान ने ‘सिकंदर’ के सेट पर मनाई सबसे रंगीन होली, फैंस बोले- ‘हैंडसम हंक’ (View Pic)

Holi 2025: भोजपुरी सितारों पर चढ़ा होली का रंग, मोनालिसा, नेहा मलिक और अक्षरा सिंह ने जमकर किया सेलिब्रेशन (View Pics and Watch Video)

Viral Video: होली पर जबरन रंग लगाने आए लड़कों को लड़कियों ने सिखाया सबक, क्लेश का वीडियो हुआ वायरल

Jharkhand Holi Violence: झारखंड में होली पर भड़की हिंसा, गिरिडीह में दो गुटों में झड़प, दुकानों और वाहनों को लगाई आग

\