Himachal Pradesh Mosque Row: हिमाचल प्रदेश के शिमला में अवैध मस्जिद निर्माण को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अवैध मस्जिद निर्माण के विरोध में शुक्रवार, 13 सितंबर को मंडी में हिंदू संगठनों द्वारा अवैध निर्माण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. वहीं हिमाचल प्रदेश में अनधिकृत मस्जिदों के निर्माण के विरोध में हिन्दू संगठन ने बंद का आह्वान किया है. जिस आव्हान के बीच प्रदेश की दुकाने कुछ समय के लिए बंद रही है.
हिंदू संगठन के नेता कमल गौतम ने सभी व्यापारियों से अनुरोध किया है कि लोग सुबह 10 से लेकर दोपहर 1:30 तक अपनी दुकान बंद रखें और विरोध दर्ज करवाएं." उन्होंने कहा, "सभी व्यापारियों को यह बताने की जरूरत है कि अगर हिंदू के साथ किसी भी तरीके का विद्वेष वाला व्यवहार होगा, तो इसे सहन नहीं किया जाएगा."
हिमाचल प्रदेश में अवैध मस्जिदों के निर्माण को लेकर प्रदेश में बुलाये गए बंद की तस्वीरें भी सामने आई है. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि दुकाने बंद हैं और सड़कों पर कोई नजर नहीं आ रहा है. कहीं इससे पहले हिंदू संगठनों ने हिमाचल प्रदेश के मंडी में एक मस्जिद के अनधिकृत हिस्से को ध्वस्त करने की मांग को लेकर शुक्रवार को शहर में विरोध मार्च निकाला और ढांचे की ओर जाने की कोशिश की. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पानी की बौछार की. यह भी पढ़े: Himachal Pradesh Video: शिमला में मस्जिद को लेकर बवाल! हिंदू संगठनों ने बैरिकेडिंग तोड़ा, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया
अवैध मस्जिदों के निर्माण को लेकर हिमाचल बंद:
Hindu groups call for total shutdown in Himachal Pradesh over 'unauthorised' construction in mosques
Edited video is available on PTI Videos (https://t.co/L2D7HH309u) #PTINewsAlerts #PTIVideos @PTI_News pic.twitter.com/XaPWcifdPX
— PTI News Alerts (@PTI_NewsAlerts) September 14, 2024
शिमला में अवैध निर्माण को लेकर विरोध प्रदर्शन:
संजौली स्थित मस्जिद में विवादित ढांचे के खिलाफ हिंदू संगठनों के विरोध प्रदर्शन के कारण पिछले हफ्ते से शिमला का माहौल गरम रहा. शिमला में बुधवार को विरोध प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया और लोगों ने बै रिकेड तोड़ दिए और पथराव किया
पुलिस की लाठीचार्ज में कई लोग घायल:
हिमाचल प्रदेश की राजधानी में पुलिस और महिलाओं सहित लगभग 10 लोग घायल हो गए और पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया, जिनमें हिंदू जागरण मंच के सचिव कमल गौतम भी शामिल थे.
मंडी शहर में सरकारी जमीन मस्जिद बनाने का आरोप:
हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बनाई गई मस्जिद के एक हिस्से को ढहाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने शुक्रवार को पानी की बौछार की.
मंडी नगर निगम द्वारा मस्जिद प्रबंधन समिति को 30 दिन के भीतर अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया गया है। नोटिस के मुताबिक, मस्जिद 232 वर्ग मीटर जमीन पर बनी है जबकि मंजूरी सिर्फ 45 वर्ग मीटर के लिए दी गई थी.