बाइक की नंबर प्लेट पर लिखा था ‘पाक की दीवानी’, गुस्साए लोगों ने जमकर लात-घूसों से की धुनाई

हिमाचल प्रदेश में दो बाइक युवकों की पिटाई का मामला सामने आया है. इन युवकों की पिटाई किसी अपराध के लिए नहीं बल्कि इसलिए हुई है क्यों कि उनकी बाइक की नंबर प्लेट पर 'पाक की दीवानी' लिखा हुआ था.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo-File Photo)

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में दो बाइक युवकों की पिटाई का मामला सामने आया है. इन युवकों की पिटाई किसी अपराध के लिए नहीं बल्कि इसलिए हुई है क्यों कि उनकी बाइक की नंबर प्लेट पर 'पाक की दीवानी' लिखा हुआ था. मामला हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में स्थित औद्योगिक क्षेत्र बरोटीवाला के झाड़माजरी का है. स्थानीय लोगों ने जैसे ही बाइक पर 'पाक की दीवानी' लिखा हुआ पढ़ा वे आग बबूला हो गए और उन्होंने दोनों युवकों की लात-घूंसों से पिटाई कर दी.

मिली जानकारी के अनुसार दोनों बाइक सवार युवक उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. ये युवक उत्तर प्रदेश से हिमाचल के बरोटीवाला आए थे. उनकी बाइक पर पाक की दीवानी लिखा हुआ था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामले में दोनों युवकों से भी पुलिस की पूछताछ जारी है. पुलिस युवकों से यह जानने का प्रयास कर रही है कि आखिरकार बाइक के नंबर प्लेट पर पाक की दीवानी क्यों लिखवाया गया. क्या इसके पीछे कोई मकसद था. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.

वहीं दूसरी ओर पुलिस स्थानीय लोगों से भी पूछताछ कर रही है और जानने का प्रयास कर रही है कि युवकों से मारपिट की शुरुआत कैसे हुई.

Share Now

\