Himachal Pradesh: पैराग्लाइडिंग से जुड़ी अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो पर्यटकों की मौत, सामने आया डरावना VIDEO
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में शनिवार शाम एक दुखद हादसा हुआ, जिसमें 19 वर्षीय गुजराती महिला की मौत हो गई और 29 वर्षीय पैराग्लाइडिंग पायलट घायल हो गया. महिला का नाम भवसार खुशबू था.

Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में शनिवार शाम एक दुखद हादसा हुआ, जिसमें 19 वर्षीय गुजराती महिला की मौत हो गई और 29 वर्षीय पैराग्लाइडिंग पायलट घायल हो गया. महिला का नाम भवसार खुशबू था और वह अपनी फैमिली के साथ अहमदाबाद से छुट्टियां मनाने धर्मशाला आई थी. जानकारी के अनुसार, खुशबू ने इंद्रुनाग साइट पर पैराग्लाइडिंग का अनुभव लेने का फैसला किया था. जैसे ही वह और पायलट उड़ान भरने वाले थे, अचानक पैराशूट की छतरी फट गई और दोनों पहाड़ी से गिर गए.
इस दुर्घटना में खुशबू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पायलट को गंभीर चोटें आईं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया.
ये भी पढें: हिमाचल प्रदेश में मौसम बदला, ऊंचे पहाड़ों पर बर्फबारी, छह जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी
पैराग्लाइडिंग के दौरान पर्यटक की मौत
पुलिस ने मामले में लापरवाही का केस दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों के मुताबिक, हादसा शाम करीब 5:45 बजे हुआ, जबकि यहां पैराग्लाइडिंग केवल 5 बजे तक ही करने की अनुमति है. अब यह जांच की जा रही है कि क्या सुरक्षा नियमों का उल्लंघन इस दुर्घटना का कारण बना.
इसी प्रकार का एक और हादसा कुल्लू में शुक्रवार को हुआ था, जहां एक तमिलनाडु के पर्यटक की पैराग्लाइडिंग करते हुए मौत हो गई थी. दोनों हादसों में पायलट भी घायल हुए हैं. पुलिस ने दोनों मामलों में लापरवाही से मौत का मामला दर्ज किया है और जांच जारी है.